Iran के दो शहरों में गोलीबारी, सात लोगों की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 17, 2022, 09:54 AM IST

Iran के दो शहरों में गोलीबारी, सात लोगों की मौत

Iran News: खुज़ेस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर वलीओल्लाह हयाती ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि ईज़ेह में मारे गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

डीएनए हिंदी: ईरान के दक्षिण-पश्चिम शहर ईज़ेह में कुछ बंदूकधारियों ने बुधवार को एक बाजार में गोलीबारी की, जिसमें दो महिलाओं सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग और सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक, ईरान के इस्फ़हान शहर में भी गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें अर्धसैनिक बल बसिज के दो सदस्यों की जान चली गई. दोनों हमलों में बंदूकधारी कथित तौर पर मोटरसाइकिल पर सवार थे.

सरकारी टेलीविजन के अनुसार, हमलों के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. इनका नाता ईरान में पुलिस हिरासत में एक युवती की मौत को लेकर पिछले दो महीने से जारी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों से होने के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं. ईज़ेह में हुए हमले में सुरक्षा कर्मियों सहित 10 लोगों के घायल होने की खबर है.

पढ़ें- रूस का आरोप, ब्रिटेन ने क्रीमिया पर कराया आतंकी हमला, UK ने बताया झूठ

खुज़ेस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर वलीओल्लाह हयाती ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि ईज़ेह में मारे गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. ईज़ेह, खुज़ेस्तान प्रांत में ही स्थित है. सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के कई समूह बुधवार देर रात ईज़ेह के विभिन्न हिस्सों में इकट्ठे हुए, सरकार विरोधी नारे लगाए और पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान किसी ने शिया समुदाय के मदरसे में आग लगा दी.

पढ़ें- ब्रिटेन के किंग से ज्यादा अमीर ऋषि सुनक क्यों PM बनने के बाद छोटे से फ्लैट में रहेंगे?

गौरतलब है कि ईरान में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय युवती की मौत के विरोध में लोग सितंबर से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ईरान में नैतिकता के नाम पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती महसा अमीनी (22) को पकड़ा था और 16 सितंबर को हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी.

पढ़ें- सोनिया गांधी ने लिखी ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को चिट्ठी, किन बातों पर रहा जोर?

ईरान की सरकार ने लगातार यह दावा किया है कि अमीनी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया, जबकि अमीनी के परिवार का कहना है कि उसके शरीर पर चोट व पिटाई के निशान थे. अमीनी को हिजाब सही तरीके से न पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. देश में पिछले दो महीने से जारी प्रदर्शनों में कम से कम 344 लोगों की जान गई है, जबकि 15,820 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदर्शन को रोकने के लिए ईरानी बलों की ओर से की जा रही कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. 

(भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.