Maldives: 'चुनाव में भारत विरोधी बातें और अब उनकी नीतियों का समर्थन', मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद मुइज्जू पर भड़के

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 13, 2024, 11:44 AM IST

नवंबर में मालदीव की सत्ता संभालने वाले मुइज्जू ने शुपथ ग्रहण के दौरान भारत के खिलाफ कई विवादित बयान दिए थे. इसके साथ ही मोइज्जु ने भारत की कई परियोजनाओं का भी विरोध किया था.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनकी पार्टी PNC ने भारत को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था, लेकिन अब वो भारत की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं. बता दें मुइज्जू पिछले हफ्ते ही भारत के पांच दिवसीय दौरे से लौटे हैं.  

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, मुइज्जू ने नवंबर में कार्यभार संभाला था. उन्होंने शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही भारत के खिलाफ कई विवादित बयान दिए थे. इसके साथ ही मुइज्जू ने मालदीव में तैनात भारत के सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने का आदेश दिया था. उन्होंने मालदीव में चल रही भारत की सभी परियोजनाओं का विरोध भी किया था. 


ये भी पढ़ें-ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर साइबर अटैक की आशंका! क्या इजरायल ने कर दिया हमला?


इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा, 'मुइज्जू ने अब उन कई मालदीव-भारत पहलों का समर्थन किया है, जिनका उनकी पार्टी PNC पहले विरोध करती थी. इनमें उथुरु थिला फाल्हू (UTF) सैन्य अड्डे पर बंदरगाह और डॉकयार्ड के विकास, हनिमाधू हवाई अड्डे का विस्तार, और दक्षिण मालदीव के अड्डू शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की योजना शामिल है.' उन्होंने आगे कहा कि मुइज्जू ने हमारे पड़ोसी देश के बारे में क्या नहीं कहा, कई अपमानजनक बातें कहीं. लेकिन अब वो खुद अपने बयान से पलट रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.