डीएनए हिंदी: अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश (George H. W. Bush) का जन्म 12 जून 1924 में हुआ था. एक अमेरिकी राजनेता राजनयिक और व्यवसायी थे जिन्होंने रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के लिए काम किया था. वे रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य रोनाल्ड रीगन के अधीन 1981 से 1989 तक बुश ने 43वें उपाध्यक्ष के रूप में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में और केंद्रीय खुफिया निदेशक के रूप में भी कार्य किया था.
बुश का पालन-पोषण ग्रीनविच, कनेक्टिकट , संयुक्त राज्य अमेरिका में ही हुआ था और उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूनाइटेड स्टेट्स नेवी रिजर्व में सेवा देने से पहले फिलिप्स अकादमी में भाग लिया था. युद्ध के बाद उन्होंने येल से स्नातक किया और वेस्ट टेक्सास चले गए. जहां उन्होंने एक सफल तेल कंपनी की स्थापना की. संयुक्त राज्य सीनेट के लिए एक असफल दौड़ के बाद उन्होंने 1966 में टेक्सास के 7 वें कांग्रेस के जिले का चुनाव जीता था.
अहम पदों पर किया था काम
राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने बुश को 1971 में संयुक्त राष्ट्र में राजदूत और रिपब्लिकन नेशनल के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया. 1974 में राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड ने उन्हें पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के लिए संपर्क कार्यालय के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया , और 1976 में बुश सेंट्रल इंटेलिजेंस के निदेशक बने. बुश 1980 में राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए लेकिन रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के प्राइमरी में रोनाल्ड रीगन से हार गए. उसके बाद उन्हें 1980 और 1984 में रीगन के चल रहे साथी के रूप में उपाध्यक्ष चुना गया था.
वजॉर्ज एच. डब्लू. बुश अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे. वह 1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. उससे पहले वह 1981 से 1989 तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी रहे. वह मौजूदा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य थे. सियासत में आने से पहले वह अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA के प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत भी रह चुके थे.
सोवियत संघ के विघटन में निभाई अहम भूमिका
अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति बुश विदेश नीति के अच्छे जानकार थे. वर्ष 1989 में सोवियत संघ के विघटन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. इसके करीब दो वर्ष बाद उन्होंने इराक के शक्तिशाली नेता सद्दाम हुसैन को पराजित करने के लिए एक अभूतपूर्व गठबंधन भी बनाया.
हिंसा के बाद एक्शन में CM योगी, शाम 6.30 बजे बुलाई हाई लेवल मीटिंग
सीआईए के पूर्व प्रमुख रहे बुश केवल एक कार्यकाल के लिए ही सत्ता में रहे. देश की कमजोर अर्थव्यवस्था के चलते वर्ष 1992 के चुनाव में उन्हें डेमोक्रेट उम्मीदवार बिल क्लिंटन से मात खानी पड़ी. राजनीतिक स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय आम सहमति के पक्षधर रहे बुश की विचारधारा मौजूदा रिपब्लिकन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बिल्कुल विपरीत थी. 2016 के चुनाव में बुश ने ट्रंप को अपना वोट तक नहीं दिया.
कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है कांग्रेस, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.