Golgappa Ban: नेपाल की राजधानी काठमांडू में क्यों बैन हुआ गोलगप्पा, समझिए क्या है खतरा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 27, 2022, 09:15 PM IST

नेपाल की राजधानी में गोलगप्पे की बिक्री पर लगा बैन

Nepal Cholera Cases: नेपाल की राजधानी काठमांडू में हैजा (Cholera) फैलने की वजह से स्थानीय प्रशासन ने गोलगप्पे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

डीएनए हिंदी: भारत के पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में गोलगप्पे यानी पानीपुरी (Pani Puri Ban) यानी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. काठमांडू की ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी (LMC) में हैजा यानी कॉलरा (Cholera) फैलने के बाद यह फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद भारत भी अलर्ट हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, काठमांडू में कुछ ही दिनों के अंदर हैजा के 12 मामले सामने आ चुके हैं. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि गोलगप्पे के पानी में हैजा के बैक्टीरिया पाए गए थे जिसके बाद गोलगप्पे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

हर शहर और कस्बे की तरह ही काठमांडू घाटी में भी गोलगप्पे की कई दुकानें हैं. अब स्थानीय प्रशासन ने गोलगप्पे की बिक्री पर बैन लगाने के साथ ही खुले में बेची जाने वाली बाकी चीजों की भी जांच शुरू कर दी है. हैजा फैलने के बाद ही गोलगप्पे के पानी की जांच की गई थी जिसमें हैजा के बैक्टीरिया पाए गए. हैजा के मामले सामने आने और इस तरह हैजा के बैक्टीरिया मिलने के बाद पूरी तरह से बैन लगा दिया गया.

यह भी पढ़ें- Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सात नए मामलों के साथ हैजा के कुल 12 पीड़ित
स्थानीय प्रशासन ने हैजा की रोकथाम के लिए कई कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. गोलगप्पे की बिक्री पर बैन लगाया गया है. इसके अलावा, लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसी चीजें न खाएं जिनसे हैजा बढ़ सकता है. काठमांडू घाटी में सात नए मामलों के साथ अब तक कुल 12 मामले सामने आ चुके हैं इस वजह से स्थानीय प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- Uddhav Thackeray को लगेगा एक और झटका! दो दिन से गायब है एक और विधायक

Cholera क्यों और कैसे होता है?
हैजा नाम की बीमारी को कॉलरा के नाम से भी जाना जाता है. गंदा पानी पीने, सड़ी-गली या बासी चीजें खाने, खराब पेय पदार्थ पीने, खराब सी फूड खाने और बाजार की खुली चीजें खाने से कॉलरा हो जाता है. हैजा होने पर व्यक्ति की आंतें संक्रमित हो जाती हैं और गंभीर दस्त शुरू हो जाते हैं. दस्त की वजह से शरीर में पानी की कमी और कमजोरी जैसी समस्याएं हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें- Ashok Gehlot को लेकर सचिन पायलट का बड़ा बयान, बताया क्या है उनका अगला टारगेट

आसपास दूषित पानी होने और पीने के पानी में संक्रमण फैलने से हैजा महामारी का रूप भी ले सकता है. इससे बचाव के लिए बेहद ज़रूरी है कि खाने-पीने की चीजों की साफ-सफाई का बेहद खास ध्यान रखें और पीने के पानी को हमेशा साफ रखें. बाजार में खुले में मिलने वाली चीजें जैसे कि गोलगप्पा, चाट, समोसा और जलेबी जैसी चीजों को खाने से पहले साफ-सफाई का ध्यान रखें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.