Gotabaya Rajapaksa ने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, जानिए अब क्या कर रहे हैं?

नीलेश मिश्र | Updated:Jul 15, 2022, 06:55 AM IST

गोटबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

Gotabaya Rajapaksa Resigns: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने पहले से किए गए ऐलान को पूरा करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह सिंगापुर में हैं और उन्होंने ईमेल से इस्तीफा भेज दिया है.

डीएनए हिंदी: देश के आर्थिक और राजनीतिक संकट (Sri Lanka Crisis) के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जनता के विद्रोह के बाद श्रीलंका छोड़कर भागे गोटबाया राजपक्षे ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. पहले वह श्रीलंका से मालदीव गए थे फिर वहीं से सिंगापुर चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक, एक तरफ श्रीलंका आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है वहीं गोटबाया राजपक्षे सिंगापुर में अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग करते देखे गए.

कहा जा रहा है कि जनता के दबाव के चलते गोटबाया राजपक्षे पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. इसी वजह से वह देश छोड़कर फरार हो गए. अब उन्होंने सिंगापुर से ईमेल के ज़रिए अपना इस्तीफा भेज दिया है. बताया गया है कि वह सिंगापुर में अपनी पत्नी और दो निजी सुरक्षा गार्ड के साथ हैं. गोटबाया के इस्तीफे के बाद श्रीलंकाई संसद के स्पीकर का कहना है कि वह वैधानिक प्रक्रिया पूरी करनी के बाद ऐलान कर देंगे.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में निधन

कौन बनेगा श्रीलंका का राष्ट्रपति?
आपको बता दें कि महिंदा राजपक्षे के देश छोड़कर भाग जाने के बाद रानिल विक्रमसिंघे को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था. वर्तमान में वह देश के कार्यकारी राष्ट्रपति का काम संभाल रहे हैं. कहा जा रहा है कि रानिल विक्रमसिंघे ही देश के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं. वहीं, गोटबाया राजपक्षे को सिंगापुर में अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग में व्यस्त देखा गया है.

यह भी पढ़ें- भारत को 2047 तक 'इस्लामिक राष्ट्र' बनाने का सपना देखने वाले PFI के बारे में जानिए सबकुछ 

दूसरी तरफ, श्रीलंकाई जनता अभी भी राष्ट्रपति भवन में जुटी हुई है और देश के जिम्मेदार प्रतिनिधियों के खिलाफ उसका प्रदर्शन जारी है. महंगाई, आर्थिक समस्या, राजनीतिक अस्थिरता के मुद्दे पर जनता को ठोस कार्रवाई का इंतजार है. जनता की मांग है कि नई सरकार जनता के हित में फैसले ले और उसे इन समस्याओं से निजात दिलाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Crisis in Sri Lanka Gotabaya Rajapaksa ranil wickramasinghe sri lanka crisis