US Elections 2024: बेंजामिन नेतन्याहूने Donald Trump को दी जीत की बधाई, अमेरिका के नए राष्ट्रपति के लिए लिखा ये खास संदेश

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 06, 2024, 02:14 PM IST

US Elections 2024

US Elections 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बधाई संदेश आने शुरू हो गए हैं. इसी बीच बजाइम नेतन्याहू ने उन्हें खास मैसेज के साथ जीत की शुभकामनाएं दी है.

US Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे साफ हो चुके हैं. इस बार के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिश को हराकर जीत दर्ज कर ली है. ट्रंप की जीत के बाद अब बधाई संदेश भी आने शुरू हो गए हैं. इसी बीच इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और उनके नाम खास बधाई संदेश भी लिखा हैं. 

इतिहास की सबसे बड़ी वापसी
उन्होंने ट्रंप की इस जीत को इतिहास की सबसे बड़ी वापसी बताया है. ऐसा कहते हुए उन्होंने कहा है कि ससे अमेरिका और इजरायल के संबंधों का नया अध्याय लिखा जाएगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और लिखा कि 'प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रम्प, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजरायल एवं अमेरिका के बीच महान रिश्ते के लिए एक शक्तिशाली पुनः प्रतिबद्धता प्रदान करेगी. यह एक बड़ी जीत है! आपके सच्चे दोस्त, बेंजामिन और सारा नेतन्याहू'

 

 

पीएम मोदी ने भी दी बधाई 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को बधाई दी है और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से