Gupta Brothers हुए गिरफ्तार, साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के 'घोटाले' से था लिंक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 07, 2022, 09:19 AM IST

जैकब जुमा के खास बन गए थे गुप्ता ब्रदर्स (फाइल फोटो)

Gupta Brothers Arrested: सहारनपुर के मशहूर गुप्ता ब्रदर्स को यूएई में गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों पर दक्षिण अफ्रीका में घोटाला करने का आरोप है.

डीएनए हिंदी: गुप्ता ब्रदर्स (Gupta Brothers) नाम से मशहूर दो भाइयों राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से गिरफ्तार कर लिया गया है. गुप्ता बंधुओं को प्रवर्तन अधिकारियों ने पकड़ा और अब आगे की कार्रवाई पर चर्चा हो रही है. इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा का करीबी माना जाता है. आरोप है कि ये दोनों भी जैकब जुमा के साथ दक्षिण अफ्रीका की कंपनियों को लूटने में शामिल थे.

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के एक जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया था कि गुप्ता बंधुओं ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा का इस्तेमाल न सिर्फ़ देश के लोगों के खिलाफ किया बल्कि प्रमुख संस्थानों में अपने खास लोगों को नियुक्त भी करवाया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इन दोनों भाइयों ने बड़ी साजिश के तहत यह सब किया और दक्षिण अफ्रीका के लोगों के हितों के खिलाफ काम किया.

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

गुप्ता ब्रदर्स ने जमकर किया था जैकब जुमा का इस्तेमाल
गुप्ता बंधुओं की ये गिरफ्तारियां यूएई की ओर से दक्षिण अफ्रीका के साथ प्रत्यर्पण को लेकर संधि होने के बाद एक साल बाद हुई हैं. जांच रिपोर्ट के मुताबिक, गुप्ता बंधुओं ने यह मान लिया था कि अपना काम निकालने के लिए जैकब जुमा का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह भी कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा ने गुप्ता बंधुओं के लिए सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों के दरवाजे खोल दिए थे और दक्षिण अफ्रीका के लोगों की संपत्ति और पैसे तक पहुंच बनाने में उनकी मदद की.

यह भी पढ़ें- अमेरिका का आरोप- यूक्रेन से पांच लाख टन गेहूं लूटकर अफ्रीकी देशों को बेच रहा रूस

जांच आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुप्ता बंधु जो चाहते थे वे सारे काम जैकब जुमा से करवा लेते थे. इन दोनों ने कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को निकाल दिया और अपने खास लोगों को वहां नियुक्त करा दिया. इसके बाद, गुप्ता ब्रदर्स उन लोगों से अपनी मर्जी के काम करवाते थे.

कौन हैं गुप्ता ब्रदर्स?
गुप्ता बंधु अजय, अतुल और टोनी गुप्ता भारत के सहारनपुर के रहने वाले हैं. साल 1990 में ये लोग पहली बार दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे. इन लोगों ने जूतों का एक स्टोर खोला. बाद में इन लोगों ने जैकब जुमा के प्रभाव का इस्तेमाल करके आईटी, खनन और मीडिया के कारोबार में अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया.