हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज साल 2021 में हत्या कर दी गई थी. देश के शीर्ष पद पर आसीन हस्ती की इस हत्या ने पूरे विश्व को हैरान कर दिया था. हत्याकांड में राष्ट्रपति की पत्नी मार्टिन भी बुरी तरह से जख्मी हुई थीं. अब घटना के तीन साल बाद हत्या की साजिश रचनेवालों में पत्नी का भी नाम आया है. आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री क्लाउड जोसेफ के साथ मिलकर मार्टिन मोइज ने राष्ट्रपति को मारने की साजिश रची थी. अयिबोपोस्ट की ओर से सार्वजनिक किए गए जज वाल्थर वेसर वोल्टेयर के 122 पेज के दस्तावेज में यह हैरान करने वाला तथ्य सामने आया है.
जोवेनेल मोइज 7 जुलाई 2021 की रात हथियारबंद लोगों ने हैती के पोर्ट-ऑ-प्रिंस बेडरूम में घुस कर मोइज़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी. इसे लेकर कई तरह की साजिश की थ्योरी भी विश्व भर में चलती रही है. जज वाल्थर वेसर के आदेश में आरोपी लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश स्कूलों में नहीं बजेगा मोबाइल, पीएम ऋषि सुनक ने लगाया बैन, क्रिकेटर पीटरसन बोले 'बिल्कुल ठीक'
पूर्व पीएम और मार्टिन ने आरोपों को बताया निराधार
पूर्व पीएम क्लाउड जोसेफ और मार्टिन मोइड ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी का आदेश पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है. दूसरी ओर जोसेफ ने कहा कि राष्ट्रपति की हत्या का फायदा उनके वास्तविक उत्तराधिकारी प्रधानमंत्री एरियल हेनरी को मिला है. अब वह अपनी सत्ता और कानून का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए मनमाने ढंग से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 24 साल का हिंदुस्तानी लड़का, अमेरिका में लड़ रहा है Senate का चुनाव
हैती में रहा है राजनीतिक उठा-पटक का दौर
बता दें कि हैती लातिन अमेरिकी देश है जहां गरीबी, अपराध और सैन्य तानाशाही की वजह से अब तक राजनीतिक उठा-पटक होते रहे हैं. राष्ट्रपति ने अपनीहत्या से कुछ दिन पहले मौजूदा पीएम हेनरी को जोसेफ की जगह प्रधानमंत्री बनाया गया था. इस हत्याकांड के बाद से ही राजनीतिक षड्यंत्र की बात कही जा रही है. हत्या के बाद हेनरी ने चुनाव कराने का वादा तो किया था, लेकिन अब तक चुनाव नहीं हुए हैं. पहले उन्होंने देश में भूकंप और बढ़ते अपराधों को देखते हुए चुनाव कराने से इनकार कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.