डीएनए हिंदी: पूरी दुनिया से हर लाख लाखों मुसलमान हज करने के लिए सऊदी अरब के मक्का और मदीना जाते हैं. इस साल हज यात्रा शुरू हो चुकी है. भारत के विभिन्न शहरों से मुस्लिम श्रद्धालु हज करने के लिए सऊदी अरब जा रहे हैं. इस बीच भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका से पवित्र हज यात्रा को लेकर बड़ी खबर हैं.
श्रीलंका की सरकार ने मुस्लिमों को हज करने के लिए सऊदी अरब जाने की अनुमति देने का फैसला किया है, बशर्तें वे देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को प्रभावित किए बिना विदेश से 1,500 डॉलर की विदेशी मुद्रा का भुगतान करें. गुरुवार को मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.
पढ़ें- चाबहार पोर्ट पर जारी रहेगा भारत-ईरान समझौता, दोनों देशों ने जताई सहमति
श्रीलंका की सरकार ने धार्मिक और संस्कृति मामलों के मंत्री विदुरा विक्रमनायके की मंगलवार को हज यात्रा संचालकों के साथ बैठक के बाद मौजूदा आर्थिक संकट के बावजूद लोगों को हज पर जाने की अनुमति दी.
पढ़ें- Hindus in Pakistan: पाकिस्तान में कितने हिंदू रहते हैं? सिखों की संख्या 1 लाख से भी कम
डेली न्यूज लंका अखबार के मुताबिक बैठक में फैसला किया गया कि हज यात्रियों की इच्छा रखने वालों से विदेशी मुद्रा में यात्रा पर आने वाले खर्च का भुगतान करने को कहा जाए.
पढ़ें- इस देश में अब सिर्फ 4 दिन करना होगा काम, भारत में लागू हुई ये व्यवस्था तो सैलरी...
श्रीलंका के यात्रा संचालकों ने इससे पहले देश में आर्थिक संकट के मद्देनजर इस साल हज यात्रा को रद्द करने का फैसला किया था. उन्होंने कहा था कि इस साल हज यात्रा को रद्द करने से देश को कीमती विदेशी मुद्रा की बचत हो सकती है. उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने इस साल 10 लाख लोगों को हज करने की अनुमति दी है और श्रीलंका के लिए 1,585 हज यात्रियों का कोटा तय किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.