Hajj Yatra 2024: बिना परमिट हज यात्रा पर गए तो होगी मुश्किल, हो सकती है 6 महीने की जेल

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Feb 26, 2024, 09:47 AM IST

बिना परमिट हज यात्रा पर गए तो होगी मुश्किल, हो सकती है 6 महीने की जेल

Hajj Yatra: सऊदी अरब में हज यात्रियों को बिना परमिट यात्रा करने पर भारी जुर्माना भरना होगा. ऐसा करने वालों की सऊदी अरब में एंट्री पर बैन भी लगाया जा सकता है.

साल 2024 की हज यात्रा शुरू होने से पहले सऊदी अरब ने कड़े नियम जारी किए हैं. सऊदी अरब के अधिकारियों ने हज यात्रा 2024 के लिए श्रद्धालुओं और यहां रह रहे लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बिना जरूरी परमिट के कोई भी हज यात्रा नहीं करेगा. अगर कोई ऐसी कोशिश करता है तो इसे कानूनी गुनाह माना जाएगा और उसे सजा दी जाएगी. इसमें 50 हजार रियाल (लगभग 11 लाख रुपये) का जुर्माना हो सकता है, 6 महीने की जेल हो सकती है या फिर सऊदी अरब में एंट्री भी रोकी जा सकती है.

क्या है हज यात्रा?
इस्लाम में हज यात्रा को बेहद पवित्र माना जाता है. हर साल पूरी दुनिया से इस्लाम को मानने वाले लोग सऊदी अरब के मक्का में हज के लिए जाते हैं. हज की इस पवित्र यात्रा में कुल 5 दिन लगते हैं. यह यात्रा बकरीद के दिन खत्म होती है. हज पर जाने वाले हाजी इस यात्रा की शुरुआत मक्का से करीब 12 किलोमीटर दूर मीना शहर से करते हैं. 


ये भी पढ़ें-कौन हैं हूती, जिनके ठिकानों पर अमेरिका सहित इन देशों ने किए हमले 


सभी यात्री पहली पूरी रात मीना में गुजारते हैं. इसके बाद अगली सुबह अराफात के मैदान में पहुंचते हैं. इस अराफात के मैदान में खड़े होकर हज यात्री अल्लाह को याद करते हैं और उनसे अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. आखिरी दिन हज यात्री मक्का में मौजूद पवित्र काबा लौटते हैं जहां 'तवाफ अल-इफदाह' का आयोजन होता है. इस तरह हज यात्रा पूरी हो जाती है. ज्यादातर यात्री हज के बाद मदीना भी जाते हैं, उसके बाद अपने-अपने घर लौटते हैं.

सऊदी अरब में हज यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. यात्रियों को इस बात की जानकारी दी गई है कि 2024 में होने वाली हज यात्रा के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी लेकिन उन्हें भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा. बिना परमिट के हज यात्रा न करने की चेतावनी ही गई है.

सऊदी अरब के मक्का शहर में हज यात्रा पर जाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. रजिस्ट्रेशन के समय बताए जाने वाले नियमों का पालन करना जरूरी होता है. इस बार भारत से 1 लाख 40 हजार 20 श्रद्धालु हज यात्रा करने जा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.