Israel Hamas War: अब सौदेबाजी पर उतरा हमास, 50 बंधकों को छोड़ने के लिए रख दी शर्त

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 24, 2023, 02:27 PM IST

Israel Hamas War

Israel Hamas War Update: हमास ने अब इजरायल के सामने शर्त रख दी है कि अगर 50 बंधक वापस चाहिए तो उसे ईंधन की सप्लाई चालू करनी होगी.

डीएनए हिंदी: इजरायल पर हमास के हमले के दो हफ्ते होने वाले हैं. अभी भी कई दर्जन इजरायली हमास के कब्जे में हैं. आज ही हमास ने दो इजरायली नागरिकों को रिहा किया है लेकिन अब वह सौदेबाजी करने पर उतर आया है. हमास ने इजरायल के 50 बंधकों को छोड़ने के लिए एक शर्त रख दी है. इजरायल की घेरेंबदी की वजह से गाजा में ईंधन की कमी हो गई है, ऐसे में हमास ने मांग की है कि 50 बंधकों को छोड़ने के बदले उसे ईंधन दिया जाए. गाजा में ईंधन की कमी के चलते कुछ अस्पतालों के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती नवजात बच्चों की जान भी जा सकती है क्योंकि ईंधन के अभाव में मशीनें बंद हो सकती हैं.

हमास ने अभी तक कुल चार बंधकों को रिहा किया है. हमास का दावा है किया है कि वह दोहरी नागरिकता वाले कुल 50 और बंधकों को रिहा करने को तैयार है. हालांकि, रिहाई से ठीक पहले हमास ने अपना मन बदल दिया और एक शर्त रख दी. इस शर्त की वजह से अब इजरायल भी असमंजस में है. हमास ने मांग की है कि इन 50 लोगों के बदले में उसे ईंधन दिया जाए.

यह भी पढ़ें- हमास ने इजरायल की 2 महिलाओं को किया रिहा, गाजा में 5000 की मौत

इजरायल ने रोक दी थी बमबारी
इससे पहले, हमास के 50 लोगों के छोड़ने के वादे के बाद इजरायल ने बमबारी भी रोक दी थी. हालांकि, उसकी शर्त के बाद पेच फंस गया है. बता दें कि हमास के हमले के बाद इजरायल ने दावा किया था कि इस आतंकी संगठन ने उसके 222 लोगों का अपहरण कर लिया था. बाद में यह भी कहा गया कि हमास ने इन लोगों को सीक्रेट सुरंगों में छिपा रखा था. इजरायल ने बार-बार कहा है कि वह अपने नागरिकों को सुरक्षित बचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें- इजरायल vs हमास: चीन और US ने तैनात किए खतरनाक हथियार

हाल ही में इजरायल ने हमास के आतंकियों के वीडियो जारी किए हैं. इस वीडियो में हमास के आतंकी स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें लोगों को मारने और उन्हें बंधक बनाकर लाने के बदले 10 हजार डॉलर का इनाम देने का वादा किया गया था. एक आतंकी ने माना है कि उन्हें आदेश दिए गए थे कि पुरुषों की हत्या कर दें और महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बंधक बनाकर हमास के कब्जे वाले इलाके में ले आएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.