Iran में हिज्बुल्लाह कमांडर Nasrallah के लिए जुमे की नमाज में प्रार्थना, खामनई ने मुस्लिमों को दिया ये संदेश

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 04, 2024, 03:01 PM IST

नसरल्लाह की मौत के बाद पहली बार सामने आए खामनेई

Iran Hezbollah Chief Nasrallah Funeral: ईरान में हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद जुमे की नमाज में शुक्रवार को खास प्रार्थना की गई है. सर्वोच्च लीडर खामनेई ने नमाज के बाद भाषण दिया. 

इजरायल और हिज्बुल्लाह (Israel Hezbollah Conflict) के बीच संघर्ष में ईरान लगातार भड़काऊ बयान दे रहा है. हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद से सीक्रेट बंकर में छुपे सुप्रीम लीडर खामनेई ने जुमे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित किया है. शुक्रवार को खास तौर पर नसरल्लाह के लिए जुमे की नमाज अदा की गई है. खामनेई ने दुनिया भर के मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि दुश्मन हमारे खिलाफ लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं. हमारी एकता ही उन्हें जवाब दे सकती है.  

नसरल्लाह की मौत के बाद पहली बार सामने आए खामनेई
इजरायल की एयर स्ट्राइक में नसरल्लाह के मारे जाने की खबर आने के बाद से ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई किसी सीक्रेट बंकर में छुपे थे. पहली बार शुक्रवार को वह देश की प्रमुख मस्जिद इमाम खुमैनी ग्रैंड मोसल्ला मस्जिद में नमाज पढ़वाने के लिए पहुंचे थे. जुमे की नमाज में हिज्बुल्लाह के टॉप कमांडर नसरल्लाह के लिए भी प्रार्थना की गई थी. नसरल्लाह के लिए आयोजित नमाज में लाखों की संख्या में लोगों ने शिरकत की थी.


यह भी पढ़ें: 'इजरायल के एकतरफा हमले से छिड़ सकता है महायुद्ध', मिस्र ने जारी की बड़ी चेतावनी


मुस्लिम देशों से की एकजुट होने की अपील 
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने नमाज के बाद देश की जनता को संबोधित किया और उनसे एकजुट रहने की अपील की है. खामनेई ने कहा कि इजरा.ल की नीति साम्राज्यवादी है और वह मुस्लिम देशों के बीच फूट डालने की कोशिश कर रहा है. दुनिया भर के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि मु्स्लिम देशों को एकजुट होकर अपने दुश्मन का सामना करना होगा. अगर दुश्मन राष्ट्र किसी भी मुस्लिम देश पर हमला करने में सफल होते हैं, तो मुश्किलें बहुत बढ़ जाएंगी. 


यह भी पढ़ें: Israel: इजरायल ने हिजबुल्ला के भावी चीफ को भी नहीं छोड़ा, हाशेम सैफेद्दीन के ठिकानों पर की जमकर बमबारी


खामनेई ने गाजा के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा कि गाजा में मौजूद लोगों की हिफाजत करना ईरान का परम कर्तव्य है. बता दें कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि अपने सभी दुश्मनों को सबक सिखाए बिना वह चैन से नहीं बैठेंगे. आईडीएफ के लगातार हमलों ने गाजा के बाद अब लेबनान की राजधानी के भी बड़े हिस्से को मलबे में तब्दील कर दिया है. खामनेई ने तनाव के इन चरम क्षणों में देश को संबोधित किया है. इससे पहले साल 2020 में नमाज के बाद उन्होंने सार्वजनिक संबोधन किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.