Hezbollah: इजराइल पर हिज्बुल्लाह का तगड़ा वार, मिलिट्री बेस पर मिसाइल अटैक में 4 सैनिकों की मौत, 67 घायल

| Updated: Oct 14, 2024, 07:53 AM IST

Hezbollah Drone Attack: हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 के बाद सबसे बड़ा हमला किया है. हिज्बुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर को अपना निशाना बनाते हुए 25 रॉकेट और मिसाइलें दागे हैं. 

Hezbollah Attack Israel: लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर सुसाइड ड्रोन और मिसाइलों से तगड़ा वार किया है, जिसमें इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के 4 सैनिकों की जान चली गई. साथ ही कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले का मुख्य निशाना इजराइल का बिन्यामिना मिलिट्री बेस था, जिसे बेहद संवेदनशील हमला माना जा रहा है. हिज्बुल्लाह की तरफ से किए गए इस हमले में अब तक 67 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर है.

2023 के बाद हिज्बुल्लाह का सबसे बड़ा
हिज्बुल्लाह ने हाइफा शहर को अपना निशाना बनाते हुए लगभग 25 रॉकेट और मिसाइलें दागी हैं. इजराइल के चैनल 12 के मुताबिक, हमले से पहले किसी भी तरह की कोई चेतावनी नहीं दी गई, जिससे प्रभावित इलाकों के लोग और सैन्य बल बचाव के लिए तैयार नहीं हो सके. उत्तरी इजराइल में रविवार रात लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. बता दें कि यह हमला 7 अक्टूबर 2023 के बाद हिज्बुल्लाह का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है, जिसमें इजरायली सेना के गोलानी ब्रिगेड को खास तौर पर निशाना बनाया गया.

हिज्बुल्लाह ने जानबूझकर इन जगहों को बनाया निशाना 
वहीं इजरायली सेना का कहना है कि हिज्बुल्लाह ने जानबूझकर स्कूल और संयुक्त राष्ट्र की बिल्डिंग के आस-पास की जगह रॉकेट दागे हैं. 6 अक्टूबर को भी हिज्बुल्लाह ने एक स्कूल से 25 मीटर की दूरी पर रॉकेट दागे थे, जबकि UN की बिल्डिंग से 200 मीटर की दूरी पर भी इसी तरह का हमला किया गया था. इन हमलों में 2 इजरायली सैनिकों की जान चली गई थी. इजरायली सेना ने कहा कि वह अपने नागरिकों और सैनिकों की सुरक्षा के लिए दक्षिणी लेबनान में अपने सैन्य अभियानों को जारी रखेगी.

हिज्बुल्लाह ने  जारी किया बयान 
वहीं हिज्बुल्लाह ने अंक बयान जारी कर गोलानी ब्रिगेड कैंप पर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि इजरायली सेना के इस कैंप पर कई ड्रोन दागे हैं. गोलानी ब्रिगेड इजरायली सेना की 5 प्रमुख इन्फेंट्री ब्रिगेड्स में से एक है, जो हमेशा इज़राइल की रक्षा में अहम भूमिका निभाती है. इज़राइल ने हिज्बुल्लाह के दक्षिणी लेबनान के खिलाफ 1 अक्टूबर को ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया था. इस ऑपरेशन के दौरान दोनों पक्षों के बीच लगातार हवाई और रॉकेट हमले हो रहे हैं. इज़रायली हवाई हमलों के चलते लेबनान में मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद हिज्बुल्लाह के लड़ाके इज़रायली सैनिकों के साथ मुकाबला कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद बनेगी नई सरकार, जानें कैसा होगा कैबिनेट


तनावपूर्ण माहौल 
इज़राइल और हिज्बुल्लाह के बीच इस संघर्ष के कारण क्षेत्र में हालात काफी गंभीर बनी हुए है. दोनों पक्ष एक-दूसरे के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहे हैं. इससे सीमा क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं इज़राइल ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. उत्तरी इलाकों में सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.