कौन है इब्राहिम अमीन अल-सैयद? जो बन सकता है नया हिज्बुल्लाह चीफ

सुमित तिवारी | Updated:Oct 06, 2024, 08:42 AM IST

ibrahim amin al sayyed

हिजबुल्लाह के नए चीफ के रूप में इब्राहिम अमीन अल-सैयद के नाम की चर्चा हो रही है. आइए जातने है कि कौन है इब्राहिम अमीन अल-सैयद और कैसे बना हिजबुल्लाह का हिस्सा.

हिजबुल्लाह के संभावित चीफ हाशेम सफीद्दीन के मारे जाने की खबरें आ रही हैं, वहीं अगर हाशेम सफीद्दीन के मारे जाने की खबरें सच हैं तो अब सवाल ये उठता है कि हिजबुल्लाह का नया चीफ कौन होगा. हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाने को लेकर इब्राहिम अमीन अल-सैयद (Ibrahim Amine al-Sayyed) के नाम की चर्चा हो रही है. 

बता दें कि हिजबुल्लाह का पूर्व चीफ हाशेम सफीद्दीन शुक्रवार को दक्षिणी बेरूत में नेताओं के साथ मीटिंग कर रहा था, तभी इजरायल ने हमला कर दिया. इस हमले के बाद शुक्रवार को उसके मारे जाने को लेकर अटकलें थी, लेकिन शनिवार को इसकी पुष्टी कर दी गई. आइए जानते हैं कि हिजबुल्लाह का नया चीफ बनने वाला इब्राहिम अमीन कौन है और हिजबुल्लाह में इसका क्या औहदा है.

कौन है इब्राहिम अमीन अल-सैयद?
लेबनान के बेका जिले के हाउच अल-नबी गांव इब्राहिम अमीन अल-सैयद का जन्म 1960 में हुआ था.  बेरूत की लेबनानी यूनिवर्सिटी से अमीन अल-सैयद ने केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की थी.इसके बाद 1984 में फ्रांस के स्ट्रासबर्ग यूनिवर्सिटी से उसे मास्टर की डिग्री ली. 1987 में उसने ऑरलियंस यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री और फिजिक्स में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. उसने धार्मिक मदरसों में इस्लामिक शिक्षा भी ली है. 


यह भी पढ़ें: Poll of Polls: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC बहुमत के करीब, हरियाणा में BJP पस्त, जानें क्या कहते हैं Exit पोल्स? 


हिजबुल्लाह में कैसे जमाए पैर
इब्राहिम अमीन अल-सैयद पहले अमल आंदोलन का हिस्सा था। 1980 के दशक की शुरुआत में वह इस संगठन के प्रतिनिधि के रूप में ईरान में काम कर चुका है। बाद में अमल पार्टी से अलग होकर उसने हिज्बुल्लाह का समर्थन किया और पार्टी का आधिकारिक प्रवक्ता बन गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Israel hezbollah Israel Hezbollah War hassan nasrallah hezbollah chief ibrahim amin al sayyed