डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार को खुद पर हुए जानलेवा हमले के बाद आज अस्पताल से ही पाकिस्तान की आवाम को संबोधित किया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि उन्हें एक दिन पहले ही पता चला गया था कि उन हमला होने वाला है. उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए साजिश रची गई. उन्हें हटाने के लिए सरकारी पैसों का इस्तेमाल किया गया. मुझे पैसों के दम पर सत्ता से बाहर किया गया.
एक तरफ जहां इमरान खान शहबाज शरीफ को निशाने पर लिया है तो दूसरी ओर इन्होंने चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया है. इमरान खान ने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सरकार का नौकर बन गया है. उन्हें चुनाव में हराने के लिए आयोग ने उनकी मदद की. हमने ई मशीन के जरिए वोटिंग का सुझाव दिया था, लेकिन हमारी सुझाव नहीं माना गया.
तालिबान नहीं सुधरेगा! इतनी सी बात पर महिलाओं को बुरी तरह पिटवाया, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ हाल
अपने संबोधन में इमरान खान ने परवेज मुशर्रफ का भी जिक्र किया है. इमरान खान ने कहा कि परवेज मुशर्रफ का मार्शल लॉ लिबरल था. उन्होंने कहा कि आज की सरकार में उस मार्शल लॉ से भी ज्यादा ज्यादती हो रही है. वे जिसको चाह रहे हैं, उन्हें जेल में डाल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उन पर चुनाव आयोग से लेकर अदालतों तक से दबाव डाला जा रहा है जिससे वे राजनीति छोड़ दें.
इमरान खान ने अभिव्यक्ति आजादी के हनन का भी आरोप लगाया है. इमरान खान ने कहा है कि पिछले सात महीनों में पत्रकारों के साथ जो हुआ, वह पाकिस्तान के इतिहास में कभी नहीं हुआ. अरशद शरीफ पाकिस्तान के नंबर वन इन्वेस्टिगेशन रिपोर्टर थे. वो न घबराए और और न डरे, जो हुआ उसे देश कभी माफ नहीं करेगा. अरशद शरीफ नहीं बिके. उनका परिवार, मैं और पत्रकार जानते हैं कि उनके पीछे कौन था? गौरतलब है पाकिस्तान में लगातार एनजीओ और पत्रकारों की आवाज को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इमरान खान पर हुआ हमला तो पूर्व पत्नी को अचानक हुई फिक्र, जानें क्यों हुए थे दोनों अलग
अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ ने पुलिस एनकाउंटरों में 900 लोगों को मरवाया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ कुछ भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हे किसी न किसी केस में फंसाकर अंदर कर दिया जा रहा है या फिर मार दिया जा रहा है.
व्यापमं घोटाले में कोर्ट ने 5 दोषियों को सुनाई 7 साल की सजा, 4 आरोपी बरी
आपको बता दें कि गुरुवार को इमरान खान के आजादी मार्च के दौरान बड़ा हमला हुआ था. इस दौरान उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी और इस दौरान एक शख्स की मौत भी हुई. वहीं इमरान खान के दाएं पैर पर गोली भी लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इमरान ने हमले के बाद भी आक्रामक बयान देते हुए कहा था कि वे पाकिस्तान की आवाम के लिए शुरू की गई इस लड़ाई जारी रखेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.