'हफ्ते में 2 दिन देसी घी में चिकन, एक दिन मटन और आलीशान बेड', जेल में इमरान खान के राजाओं वाले ठाठ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 29, 2023, 08:46 AM IST

Imran khan

Imran Khan in Attock Jail:जेल प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट में जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें बताया गया कि इमरान खान के बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. उनके हिसाब से डाइट प्लान भी बनाया गया है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले (Toshakhana Corruption Case) में तीन साल की जेल की सजा काट रहे हैं. जेल में उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. इमरान खान को खाने में देसी घी में बना चिकन-मटन, वेस्टर्न टॉयलेट और आलीशान बेड की सुविधा दी जा रही है. इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट में दावा किया गया है.

पाकिस्तान के अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, जेल प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट में जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें बताया गया कि इमरान खान के बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. इमरान खान के हिसाब से पूरा डाइट प्लान बनाया गया है. उन्हें हप्ते में दो बार चिकन और एक बार मटन दिया जाता है. दोनों डिश देसी घी में बनाई जाती हैं. इसके अलावा उनकी 9x11 की बैरक को आलीशान रूम की तरह तब्दील किया गया है. जिसमें वेस्टर्न टॉयलेट भी है. 

इमरान के सेल में घर जैसी सुविधा
रिपोर्ट में आगे कहा कि पूर्व पीएम के बैरक में आलीशान बेड, तकिया, चटाई, कुर्सी, एयर कूलर और  LED TV भी लगाया गया है. हर रोज एक कर्मचारी 2 घंटे के लिए उनके बैरक और टॉयलेट की सफाई करने जाता है. वही कपड़े धोता है. इमरान की सेहत की देखभाल के लिए 5 डॉक्टरों की एक टीम रखी है, जो बीच-बीच में उनकी सेहत की जांच करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Kashmir News: कश्मीर में बिजली बिल को लेकर बवाल, मुसीबत में पाकिस्तान

IG ने जेल का किया था दौरा
अधिकारी ने कोर्ट में कहा कि इमरान खान को अटक जिला जेल में कई जो सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, पंजाब प्रांत में स्थित इस जेल के दौरे पर आए एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के समक्ष इन सुविधाओं पर उन्होंने संतोष जताया है. पंजाब महानिरीक्षक (IG) कारागार मियां फारूक नजीर ने रविवार को जेल में इमरान खान को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जायजा लिया था.

गौरतलब है कि तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान को तीन साल कारावास की सजा सुनाई गई थी. पिछले हफ्ते इमरान खान की बीवी बुशरा ने उनसे जेल में मुलाकात की थी. इसके बाद बुशरा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की. इसमें कहा गया कि इमरान की तबीयत ठीक नहीं है. उनकी जान को खतरा है. वो जेल में बहुत कमजोर हो गए हैं. बुशरा की पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की और जेल सुपरिन्टेंडेंट को तलब किया. 

जेल चीफ ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने सरकारी वकील से पूछा कि जेल में इमरान किस हाल में रह रहे हैं? जेल अधिकारियों ने बताया कि इमरान खान को कारागार कानून के अनुसार अलग सेल दिया गया है. उन्हें एक पंखा, नमाज के लिए एक कक्ष, अंग्रेजी में अनुवाद की गई कुरान की एक प्रति, किताबें, एक अखबार, थर्मस, खजूर, शहद, टिशू पेपर समेत अन्य मुहैया कराया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Imran Khan Imran Khan Arrest Imran Khan Jail pakistan news