डीएनए हिंदी: विदेशी फंडिंग मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फंसते नजर आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इमरान खान इस जांच समिति के सामने पेश होने या मामले से संबंधित नोटिस का जवाब देने में विफल रहते हैं, तो पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी को पार्टी के फंड और खातों का ब्योरा हासिल करने के लिए इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए अदालत से अनुमति मिल जाएगी.
सूत्रों ने कहा, पीटीआई प्रमुख इमरान को गिरफ्तार करने का अंतिम फैसला तीन नोटिस जारी करने के बाद लिया जा सकता है. एफआईए ने शुक्रवार को इमरान खान को दूसरा नोटिस जारी किया. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री को पहला नोटिस 10 अगस्त को मिला था लेकिन उन्होंने एफआईए जांच दल के सामने पार्टी के फंड और खातों का विवरण देने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें- Taiwan पर हमले की फिराक में चीन! बॉर्डर पर तैनात किए 21 लड़ाकू विमान और 5 नौसैनिक जहाज
कई देशों में चल रही हैं पीटीआई की कंपनियां
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पीटीआई की पांच और कंपनियों का पता लगाया गया था, जिनका पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) और एफबीआर को सौंपी गई रिपोर्ट में उल्लेख नहीं किया गया था. ये कंपनियां अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और बेल्जियम में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि एफआईए ने उनकी ऑडिट रिपोर्ट एकत्र की है.
यह भी पढ़ें- Video Viral होने के बाद फिनलैंड की PM ने दिया ड्रग्स टेस्ट, कहा- डांस या पार्टी करना गैरकानूनी नहीं है
एफआईए बैंकिंग सर्कल ने बार-बार पीटीआई प्रमुख से बैंक खातों का विवरण देने के लिए कहा है लेकिन इमरान खान ने अपने वकील के माध्यम से जवाब देते हुए कहा कि वह न तो एफआईए के प्रति जवाबदेह हैं और न ही वह उन्हें कोई जानकारी देने के लिए मजबूर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीटीआई प्रमुख ने एफआईए को दो दिनों के भीतर नोटिस वापस नहीं लेने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी.
दरअसल, एफआईए ने इमरान को चुनाव आयोग से तथ्यात्मक जानकारी छिपाने का दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत इकट्ठा किए हैं. सूत्रों ने कहा कि तीसरा और संभवत: अंतिम नोटिस अगस्त के अंत से पहले अगले हफ्ते जारी किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.