India-Canada Relation: 'भारत ने चुनी अलग राह, गंभीरता से ले आरोप', India-Canada विवाद पर अमेरिका की दो टूक

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 16, 2024, 08:14 AM IST

India Canada Crisis: भारत कनाडा के बीच विवाद में अब अमेरिका की भी एंट्री हो गई है. अमेरिका ने इस मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है. उसने कहा कि भारत इस विवाद को गंभीरता से ले. 

India-Canada: भारत- कनाडा के बीच संबंधों में तनाव बढ़ता ही जा रही है. वहीं इस विवाद को लेकर पहली बार अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है. अमेरिका ने बीते मंगलवार को भारत से कनाडा की ओर से हत्या की साजिश के आरोपों को गंभीरता से लेने को कहा है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मीडिया के सामने कहा कि, जहां तक कनाडा की बात है तो, हमने ये साफ कर दिया है कि आरोप बहुत ही गंभीर है. साथ ही  हम चाहते हैं कि भारत सरकार कनाडा के साथ मिलकर इसकी जांच में सहयोग करे. उन्होंने इस विवाद में भारत के कदम को लेकर कहा कि, उन्होंने ऐसा नहीं किया है. उन्होंने एक वैकल्पिक रास्ता चुना है.

भारत शामिल था हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में
भारत और कनाडा के बीच इस विवाद ने सोमवार से तुल पकड़ा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि दोनों ही देशों ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्कासित कर दिया है. वहीं इस विवाद की शुरुआत उस आरोप से हुई, जिसमें कहा गया था कि  सिख अलगाववादियों के खिलाफ अभियान भारत भी शामिल है. कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने इस लेकर कहा कि भारत ने इसमें गलती की है. वहीं कनाडा ने यह आरोप लगाया है कि भारत पिछली साल हुए  खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल थी.    

भारत के सहयोग से खुश है अमेरिका
बता दें कि अमेरिका ने भी अपनी धरती पर भारत की ओर से इसी तरफ से ऐसी गतिविधि को लेकर कुछ महीने पहले शिकायत की थी. तब अमेरिका ने एक खालिस्तानी समर्थक की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. हालांकि अमेरिका ने इस मामले को काफी अच्छे से हैंडल करते हुए चुपचाप इंतजार किया है. अमेरिकी आरोपों के जवाब में गठित एक भारतीय जांच समिति मामले पर चर्चा करने के लिए मंगलवार (15 अक्टूबर 2024) को वॉशिंगटन में थी.


 ये भी पढ़ें- 'पीड़िता से करनी होगी शादी' इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी को इन शर्तों पर दी जमानत


अमेरिका ने कही ये बात 
इतना ही  नहीं अमेरिका ने भारत को तरफ से इस तरह की गतिविधि को लेकर इसके पहले भी शिकायत की थी. उस समय अमेरिका ने खालिस्तानी समर्थक की हत्या के साजिश का आरोप लगाया था. भारत ने अमेरिका सूचित किया है कि वह अपने पूर्व सरकारी कर्मचारी के संबंधों की जांच करने के अपना प्रयास कर रही है. साथ ही इसमें जो भी जरूरी कदम होंगे वो उठाए जाएंगे. वहीं अमेरिका के  राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी  ने भारत को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने यहां जांच समिति भेजी है. ये यह दर्शाता है कि वह इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.