भारत और कनाडा के बीच तकरार लगातार बढ़ता जा रहा है. कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से शुरू हुआ ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच एक बार फिर से तनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की सरकार के मंत्री ने निज्जर मामले को लेकर भारत सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप लगाने वाला शख्स कनाडा के विदेश मामलों के उप मंत्री डेविड मॉरिसन हैं.
कनाडा के विदेश मामलों के उप मंत्री ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि 'कनाडा में हुए क्राइम से जुड़े इस षड्यंत्र के पीछे मोदी के नजदीकी लोगों में से एक शामिल हैं.' वहीं भारत पहले से ही इस तरह के आरोपों को लेकर अपनी पक्ष साफ रखता आया है, और कनाडा की ओर से लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. भारत ने पिछले दिनों ही इस मामले को लेकर भारत में मौजूद कनाडा के राजनायिकों को तलब किया था.
ये भी पढ़ें- इजरायली हमलों से सहमा ईरान, रक्षा बजट में करेगा बड़ा इजाफा, जानिए ‘मध्य पूर्व’ की सियासत पर कैसा पड़ेगा इसका असर
डेविड मॉरिसन ने किस संदर्भ में कही ये बात
डेविड मॉरिसन की ओर से कहा गया है कि भारत के मौजूदा नरेंद्र मोदी की सरकार के एक बड़े अधिकारी पर आरोप लग चुके हैं कि उनकी ओर से कनाडा के लोगों की जान लेने और धमकाने को लेकर एक अभियान को अधिकृत किया है. आपको बताते चलें कि मॉरिसन ये सारी बातें सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सामने रख रहे थे. दरअसल वो सांसदों के समक्ष गवाही को लेकर प्रस्तुत हुए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.