भारत-कनाडा के बीच जारी विवाद पर अमेरिका किसके साथ? जानें यहां

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 22, 2023, 01:24 PM IST

India Canada Row america news hindi 

India-Canada Row: अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलीवन ने कहा कि यह हमारे लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए.

डीएनए हिंदी: भारत- कनाडा के बीच जारी विवाद बढ़ता जा रहा है. इस विवाद पर अब अमेरिका की ओर भी जवाब दिया गया है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन ने उनाव रूपों को सिरे से खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि भारत कनाडा के बीच जारी विवाद से अमेरिका-कनाडा के रिश्तों में दरार आ गई है. अमेरिका का कहना है कि इस जांच को आगे बढ़ाया जाए और अपराधियों को सजा दी जाए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैक सुलिवन ने गुरुवार को कहा कि हम कनाडा और भारत के बीच चल रहे विवाद में नहीं पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कनाडा के साथ हम भारत के अधिकारियों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका मानता है कि दोनों देशों के बीच कोई मतभेद नहीं है. हम आरोपों को लेकर जरूर चिंतित हैं, हम चाहेंगे कि इस जांच को आगे बढ़ाया जाए और अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए.

यह भी पढ़ें: महिला आरक्षण बिल 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं होगा लागू, जानें क्या है इस बारे में पूरी बात

अपने सिद्धांतों पर खड़ा रहेगा अमेरिका 

 जैक सुलिवन ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के आरोपों को लेकर कहा कि अमेरिका अपने सिद्धांतों के लिए खड़ा रहेगा, चाहे कोई भी देश प्रभावित हो. वशिंगटन इस मामले में कोई विशेष छूट नहीं दे रहा है. इसके साथ उन्होंने कहा कि हम इन चीजों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. इस तरह के कामों को आपको कोई विशेष छूट नहीं मिलती. हम किसी भी देश की परवाह किए बगैर अपने बुनियादी सिद्धांतों की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी मीडिया में रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कथित तौर पर भारतीय एजेंटों के शामिल होने के बारे में फाइव आइज देशों के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.