India Canada: ट्रूडो की कनाडाई मीडिया का भारत के खिलाफ नया प्रोपेगेंडा, निज्जर केस में PM मोदी का नाम लेकर छापी ये रिपोर्ट

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 21, 2024, 08:49 AM IST

Canada–India Row

India-Canada Row: कानाडाई मीडिया ने भारत की छवि धूमिल करने के लिए एक नई चाल चली है. वहां की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर एक नया शिगूफा छोड़ा है.

India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच के संबंध लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. कनाडा की तरफ से बीच-बीच में ऐसी हरकतें की जाती हैं, जिससे ये तनाव अपने चरम पर पहुंच जाता है. ऐसा ही फिर से कनाडा की तरफ से किया गया है. इस बार कानाडाई मीडिया ने भारत की छवि धूमिल करने के लिए एक नई चाल चली है. वहां की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर एक नया शिगूफा छोड़ा है. इस रिपोर्ट में पीएम मोदी के ऊपर आरोप लगाया गया है कि उनको खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के षडयंत्र के बारे में पहले से पता था. 

विदेश मंत्रालय ने जारी की प्रतिक्रिया
इस रिपोर्ट को लेकर भारत की सरकार की ओर बयान आ चुका है. सरकार की ओर से इसे खारिज किया गया है. विदेश मंत्रालय ने अपने स्टेटमेंट में इसे हास्यास्पद करार दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की ओर से बताया गया है कि 'हम साधारणतया मीडिया रिपोर्ट्स पर बयान नहीं देते हैं, लेकिन कनाडा की सरकार से दिए गए सूत्र पर कथित रूप से अखबार के ऐसे हास्यास्पद स्टेटमेंट उसी अंदाज में खारिज करने लायक हैं. वो इसी पात्र के हैं.'

क्या आरोप लगाए गए हैं?
कनाडाई अखबार में छपी इस रिपोर्ट में वहां के एक बेनाम राष्ट्रीय सुरक्षा ऑफिसर के हवाले से खबर चलाई गई है. इस खबर में क्लेम किया गया कि कथित हत्या का ये षडयंत्र भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से तैयार किया गया था, और इसके बारे में पीएम मोदी समेत विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल को पहले सूचित कर दिया गया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.