Prophet Muhammad Controversy: इस्लामिक देशों के बयान पर भड़का भारत, दे डाली नसीहत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 06, 2022, 01:00 PM IST

भारत ने इस्लामिक देशों के संगठन को दिया जवाब

Prophet Muhammad Controversy: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विवाद में इस्लामिक देशों के संगठन को भारत सरकार ने करारा जवाब दिया है.

डीएनए हिंदी: पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की थी कि वह इस तरह के बयानों के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करे. अब OIC को जवाब देते हुए भारत ने कहा है कि ओआईसी की संकीर्ण मानसिकता उजागर हुई है और वह विभाजनकारी एजेंडा चला रहा है. भारत ने फिर से स्पष्ट किया कि ऐसे बयान भारत सरकार के आधिकारिक बयान नहीं हैं और भारत सभी धर्मों का सम्मान करता है. 

भारत के विदेश मंत्रालय ने एक नोट जारी करके इस्लामिक देशों के संगठन को लताड़ लगाई है. भारत ने अपने बयान में कहा, 'हमने भारत के बारे में OIC का बयान देखा. हम ऐसी संकीर्ण मानसिकता वाली टिप्पणियों को सिरे से खारिज करते हैं. भारत सरकार सभी धर्मों को सम्मान करती है.' भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि ऐसी बयानबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ पहले से ही कार्रवाई की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- Nupur Sharma की टिप्पणी से नाराज हुआ 'अरब', कतर ने भारतीय राजदूत को किया समन

संयुक्त राष्ट्र को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा OIC
OIC की आलोचना करते हुए भारत ने कहा, 'यह दुख है कि OIC ने एक बार फिर से जानबूझकर गलत बयानबाजी की है. इससे उसके विभाजनकारी एजेंडा का पता चलता है.'  गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर बयान के बहाने OIC ने भारत की कड़ी आलोचना की थी. OIC ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की थी कि वह भारत के खिलाफ कार्रवाई करे.

इससे पहले, OIC ने बयान जारी करके कहा था कि भारत में मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाजी और हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. साथ ही, इस्लामिक देशों ने हिजाब पर बैन के मामले को लेकर भी भारत की आलोचना की थी. आपको बता दें कि इस्लामिक देशों के इस संगठन में पाकिस्तान भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद एक्शन, BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पार्टी से सस्पेंड

कई खाड़ी देशों ने भारत के राजदूतों को भेजा समन
दूसरी तरफ, कतर, ईरान और कुवैत के बाद अब सऊदी अरब ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी की आलोचना की. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणियों की निंदा की और कहा कि इनसे पैगंबर मोहम्मद का अपमान हुआ है. इस बीच, नई दिल्ली में बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयानों के लिए अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को रविवार को पार्टी से निलंबित कर दिया. वहीं, दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी नेतृत्व ने बीजेपी से निष्कासित करने का फैसला लिया. 

यह भी पढ़ें- Nupur Sharma ने मांगी माफी, कहा- महादेव का अपमान सह नहीं पाई, शब्द वापस लेती हूं

इससे पहले, कतर, ईरान और कुवैत ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में बीजेपी नेता की विवादित टिप्पणियों को लेकर रविवार को भारतीय राजदूतों को तलब किया था. खाड़ी क्षेत्र के महत्वपूर्ण देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. कतर और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘राजदूत ने बताया कि वे ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते. ये संकीर्ण सोच वाले तत्वों के विचार हैं.' 

यह भी पढ़ें- Nupur Sharma के बयान पर मचा बवाल, BJP  बोली- हम ऐसी विचारधारा का समर्थन नहीं करते

इन टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के विरोध के बीच बीजेपी ने एक तरह से दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और उसे किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार्य नहीं है. इन विवादित टिप्पणियों के कारण अरब देशों में ट्विटर पर भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के लिए एक अभियान भी चलाया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Nupur Sharma Prophet Mohammad OIC indian government saudi arab