डीएनए हिंदी: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद भारत में एकबार फिर से गैंगस्टर्स को लेकर चर्चा जोरों पर है. एक जमाने में यूपी, बिहार और मुंबई की बड़ी समस्या रहे ज्यादातर गैंगस्टर्स अब सलाखों के पीछे हैं. ऐसा नहीं है कि गैंगस्टर्स की समस्या सिर्फ भारत में ही है. दुनिया के बहुत सारे देशों में ऐसे अपराधी है. कनाडा भी उन्हीं देशों में से एक हैं. कनाडा में पुलिस ने पब्लिक वार्निंग जारी कर 11 लोगों को चेतवानी दी है. इन 11 में से 9 गैंगस्टर भारतीय समुदाय के हैं. यह 9 गैंगस्टर कई बड़े अपराधों में संलिप्त रहे हैं. कनाडा पुलिस ने आम लोगों को इनसे दूरी बनाने के लिए कहा है.
कनाडा के एक राज्य ब्रिटिश कोलंबिया में स्पेशल फोर्स (CFSEU-BC) ने वैंकूवर पुलिस और बीसी रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को सार्वजनिक चेतावनी जारी की है. इन चेतावनी में उन 11 लोगों के बारे में जानकारी दी गई है जो अपराध से जुड़े होने के कारण सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा बन गए हैं. कनाडा पुलिस की इस लिस्ट में जिन भारतीय मूल के लोगों के नाम हैं, उनमें शकील बसरा (28), अमरप्रीत समरा (28), जगदीप चीमा (30), रविंदर सरमा (35), बरिंदर धालीवाल (39), गुरप्रीत धालीवाल (35), आमरूप गिल ( 29), सुखदीप पंसल (33) और सुमदीश गिल (28) शामिल हैं. इस लिस्ट में दो और गैंगस्टर्स रिचर्ड जोसेफ व्हिटलॉक (40) और एंडी सेंट पियरे (40) के नाम भी शामिल हैं.
पढ़ें- America ने अपने नागरिकों को किया सावधान! कहा- हर जगह रहें अलर्ट, जानिए क्या वजह
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में CFSEU के सहायक कमांडर मैनी मान ने कहा कि ऐसा संभव है कि जिन लोगों की हमने लिस्ट जारी की है प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर उन्हें निशाना बनाएं. उन्होंने कहा कि इन लोगों की वजह से उनके दोस्त और परिवार के लोग भी परेशानी में पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ब्रिटिश कोलंबिया के निवासी उनके चेहरे पहचान लें. उन्होंने आगे कहा कि इन गैंगस्टर्स को रोकने के लिए प्रशासन उनकी संपत्ति भी जब्त करने से नहीं हिचकेगा.
पढ़ें- Vladimir Putin Girlfriend: अमेरिका ने पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड पर नए प्रतिबंध लगाए
कनाडा पुलिस की यह चेतवानी मेनिंदर धालीवाल की हत्या के बाद आई है. मेनिंदर धालीवाल कनाडा पुलिस की पिछले साल की 11 गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल था. उसे पिछले महीने के अंत में व्हिस्लर में दिनदहाड़े मारे दिया गया. पुलिस ने बताया कि मेनिंदर के भाई हरप्रीत को पिछले साल वैंकूवर का कोल हार्बर में मार दिया गया था. उसा एक और भाई गुरप्रीत इस साल की लिस्ट में शामिल है. वैंकूवर पुलिस के उप प्रमुख फियोना विल्सन ने कहा, "मुझे पता है कि यह जनता के लिए निराशाजनक हो सकता है जब वे अपने समुदायों में हिंसा की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और असुरक्षित महसूस करते हैं."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर