British PM Selection: पहले राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा वोट, जानिए कैसे होगा आखिरी फैसला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 14, 2022, 12:39 AM IST

ऋषि सुनक ने पिछले सप्ताह सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ब्रिटेन के पीएम Boris Johnson को पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद हुए सभी पोल में सुनक को ही पीएम पद का दावेदार माना गया था.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के पद से इस्तीफा देने के बाद नया PM चुनने के लिए बुधवार को वोटिंग शुरू हो गई. पहले राउंड में तमाम संभावनाएं सही साबित हुईं हैं और भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अन्य दावेदारों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं. पहले राउंड के बाद दो कैंडिडेट ब्रिटिश पीएम पद की होड़ से बाहर हो गए हैं. 

Video: UK के पीएम पद के अगले दावेदार ऋषि सुनक, भारत से इनका क्या है रिश्ता?

सुनक ने हासिल किए पहले राउंड में 88 सांसदों के वोट

Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सुनक पहले राउंड की वोटिंग में कंजरवेटिव पार्टी के 358 सांसदों में से 88 की पहली पसंद साबित हुए. उनके बाद वाणिज्य मंत्री पैन्नी मॉर्डेन्ट (Penny Mordaunt) ने 67 और विदेश मंत्री लिज ट्रूस (Liz Truss) को 50 सांसदों ने वोट दिए. 

सुनक की जगह लेने वाले नदीम होड़ से बाहर

सुनक की जगह वित्त मंत्रालय संभालने वाले नदीम जहावी (Nadhim Zahawi) और पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट (Jeremy Hunt) पहले ही राउंड में होड़ से बाहर हो गए हैं. दोनों ही नेता अपनी पार्टी के 30-30 सांसदों का अनिवार्य समर्थन हासिल करने में फेल साबित हुए. 

11 उम्मीदवार थे होड़ में, अब 6 ही बाकी

जॉनसन के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए 11 लोगों ने अपना दावा ठोका था. इनमें से 3 लोग मंगलवार शाम को ही होड़ से बाहर हो गए थे, जिनके दावे को वोटिंग के अनुरूप नहीं पाया गया था. अब पहले राउंड की वोटिंग के बाद 2 और कैंडिडेट बाहर होने से 6 लोग ही बाकी रह गए हैं. सुनक, मॉर्डेन्ट और ट्रूस के अलावा होड़ में बाकी बचने वालों में पूर्व समानता मंत्री कैमी बेदोनॉक (Kemi Badenoch), अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) और पार्लियामेंट्री फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन टॉम टूजनधात (Tom Tugendhat) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Indian Army की वर्दी की नकल वाले कपड़े बेचना होगा अपराध, दुकानदारों को हो सकती है जेल

कैसे होगा पीएम पद के आखिरी दावेदार का फैसला

ब्रिटेन में मौजूदा सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के 358 सांसद हैं. पहले राउंड में इन सांसदों में से कम से कम 30 सांसद साथ होने पर ही कोई भी प्रधानमंत्री पद की होड़ में रह सकता था. पहले राउंड की वोटिंग के बाद अब गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होगा. हर राउंड के बाद कम समर्थन वाले दावेदार बाहर होते जाएंगे. इस तरह 21 जुलाई तक दो फाइनल दावेदार चुन लिए जाएंगे. हालांकि माना जा रहा है कि अधिकतम तीन राउंड के मतदान के बाद ही दो उम्मीवार बाकी रह जाएंगे. इन 2 आखिरी दावेदार में से कंजरवेटिव पार्टी की फुल मेंबरशिप रखने वाले मेंबर प्रधानमंत्री का चयन करेंगे. ऐसे मेंबर की संख्या करीब 2.5 लाख है. परिणाम की घोषणा 5 सितंबर को की जाएगी, जब गर्मी की छुट्टियों के बाद संसद सत्र दोबारा चालू होगा. 

यह भी पढ़ें- Viral हो रही है ब्रिटेन में पीएम पद के दावेदार ऋषि सुनक की पत्नी की PHOTO, जानें क्या है इसका पूरा सच?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

rishi sunak Rishi Sunak Life Story who is rishi sunak boris johnson British PM