डीएनए हिंदी: इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए हंगामे और हिंसा में 127 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच खेले गए इस मैच में जैसे ही अरेमा की टीम हारी, उसके हताश समर्थकों ने ग्राउंड पर धावा बोल दिया. स्टेडियम में मची भगदड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मी आगे आए लेकिन वे भी इसे रोक नहीं पाए. दर्जनों लोगों की मौत स्टेडियम में ही हो गई. बाकी के लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने पुलिस के हवाले से बताया है कि यह हादसा तब हुआ जब पूर्वी जावा के एक स्टेडियम में मैच में हार से हताश दर्शकों ने फुटबॉल पिच पर ही धावा बोल दिया. इस भगदड़ और हिंसा में दो पुलिसकर्मियों की भी जान चली गई. पुलिस ने बताया है कि स्टेडियम में हुई हिंसा में 34 लोग मौके पर ही मारे गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया था. उनमें से 93 लोगों की जान जा चुकी है.
पढ़ें पूरी खबर: यूक्रेनी सेना का जबरदस्त काउंटर अटैक, रूसी सेना को लाइमैन शहर छोड़ने पर किया मजबूर
सड़कों पर उतर आए लोग, फूंक दीं गाड़ियां
रिपोर्च के मुताबिक, यह हादसा पूर्वी जावा के मलंग इलाके में बने कंजुरुहान स्टेडियम में हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने बाउंड्री कूदकर भागने की भी कोशिश की. स्टेडियम में हंगामा मचने के बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ देर में स्टेडियम में तो हंगामा बंद हो गया लेकिन गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: पूर्व PM इमरान खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सड़कों पर भी जमकर आगजनी और हिंसा हुई है. कई जगहों पर गाड़ियों और सरकारी संपत्ति को आग लगा दी गई है. हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 200 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.