इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी G-20 की अध्यक्षता, पीएम मोदी बोले - भारतीयों के लिए गर्व 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 16, 2022, 06:58 PM IST

G-20 सम्मेलन में पीएम मोदी

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी. भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा. 

डीएनए हिंदी: इंडोनेशिया ने बुधवार को बाली शिखर सम्मेलन के समापन के साथ ही अगले एक साल के लिए भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे हर एक भारतीय के लिए गर्व की बात बताया. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी. भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सभी देशों के प्रयासों से हम जी-20 शिखर सम्मेलन को वैश्विक कल्याण का प्रमुख स्रोत बना सकते हैं." अध्यक्षता सौंपे जाने के साथ ही बाली में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का समापन हुआ. 

ये भी पढ़ें - G20 Summit: बाली में पीएम मोदी की डिनर पॉलिटिक्स, जिनपिंग से हाथ मिलाया, बात नहीं की

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि भारत ने जी-20 ‘निष्कर्ष दस्तावेज’ को तैयार करने में रचनात्मक भूमिका निभाई है. जी-20 बाली घोषणा-पत्र में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर मतभेदों की बात स्वीकार करते हुए कहा गया कि अधिकतर सदस्य देशों ने इसकी कड़ी निंदा की. पहले यह संदेह था कि शायद सदस्य देशों की सम्मेलन के ‘निष्कर्ष दस्तावेजों’ को लेकर एक राय नहीं बन पाएगी, क्योंकि जी-20 घोषणापत्र के लिए सर्वसम्मति जरूरी है. 

प्रधानमंत्री का आज शाम बाली से रवाना होने का कार्यक्रम है. जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें - रूस ने यूक्रेन में दागी 100 मिसाइलें, पोलैंड पर भी गिरी मिसाइल, NATO ने बुलाई आपात बैठक

जी-20 वैश्विक आर्थिक सहयोग का एक प्रभावशाली संगठन है. यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर