'इजरायल के साथ कारोबार बंद करें, राजदूतों को बाहर निकालें' ईरान की मुस्लिम देशों से अपील

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 18, 2023, 05:34 PM IST

Iran warns Israeli army on Gaza attack

Israel Palestine War: ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि गाजा पर बम बरसाकर इजरायल लोगों का कत्ल कर रहा है. उसके खिलाफ सभी मुस्लिम देशों को कार्रवाई करनी चाहिए.

डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच 12वें दिन भी जंग जारी है. इजरायल की सेना गाजा पट्टी में लगातार हमले कर रही है. इजरायली सेना ने बुधवार को गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल पर रॉकेट दागकर हमला किया. जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद ईरान भड़क गया है. ईरान ने सभी मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि सभी देश इजरायली राजदूतों को निकाल दें और उसके साथ सभी कारोबार को बंद कर दें.

ईरान ने मु्स्लिम देशों के संगठन OIC की बैठक में सभी सदस्य देशों से इजरायल के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की. ईरान ने कहा कि संगठन देश इजरायल के साथ तेल समेत अन्य तरह के सभी कारोबार पर प्रतिबंध लगा दें. साथ ही ओआईसी के सभी सदस्य अपने यहां से इजरायल के राजदूतों को बर्खास्त कर दें. ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि गाजा पर बम बरसाकर इजरायल लोगों का कत्ल कर रहा है. उसके खिलाफ युद्ध अपराधों को दर्ज करने के लिए इस्लामिक वकीलों की एक टीम बनानी चाहिए.

इजराइल की तरफ से हो रही बमबारी और क्षेत्र की नाकाबंदी के बीच हुए इस हमले में अस्पताल के करीब शरण लिए हुए कई लोगों की मौत हो गई है. चरमपंथी समूह हमास ने अस्पताल पर हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार बताया है जबकि इजराइली सेना का कहा है कि फलस्तीनी चरमपंथियों की ओर से दागा गया एक रॉकेट निशाना चूक गया, जिसकी वजह से यह घटना हुई. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- इजरायल की दो टूक, 'हमास को फिर से नहीं होने देंगे खड़ा' 

चारों तरफ मच रही थी चीख पुकार
अल-अलही अस्पताल में काम करने वाले प्लास्टिक सर्जन गासन अबू सित्ता ने कहा कि उन्होंने एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी और उनके ऑपरेशन कक्ष की छत गिर गई. हमले के बाद घायल लोग लड़खड़ाते हुए हमारी ओर आने लगे.गासन ने कहा कि उन्होंने सैकड़ों मृत और गंभीर रूप से घायल लोगों को देखा. मैंने एक आदमी की जांघ पर पट्टी बांधी, जिसका पैर अलग हो गया था और फिर एक व्यक्ति की देखभाल करने गया, जिसकी गर्दन में गहरी चोट लगी थी. अस्पताल में चारों तरफ चीख पुकार मच रही थी. 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा कि पीड़ितों को गंभीर चोटें लगीं. कुछ के सिर फटे हुए थे जबकि कुछ के अंग कटे हुए या गायब थे. डॉक्टरों ने अस्पताल में फर्श पर और हॉल में सर्जरी कीं. ज्यादातर सर्जरी एनेस्थीसिया के बगैर की गईं. अबू सेल्मिया ने कहा, 'हमें उपकरण, दवा, बिस्तर, एनेस्थीसिया और अन्य चीजों की जरूरत है।” उन्होंने आगाह किया कि अस्पताल के जनरेटर का ईंधन कुछ घटों में खत्म हो जाएगा, जिसके बाद अस्पताल में कामकाज ठप्प पड़ जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Israel Hamas War israel gaza attack iran news