Israel Iran War: इजरायल ने लिया ईरान से बदला, तेहरान के 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 26, 2024, 07:23 AM IST

IDF ने तेहरान के 10 ठिकानों पर किया हमला 

IDF Attack On Tehran: इजरायल और ईरान के बीच हालात अब और खराब होते दिख रहे हैं. ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल अटैक करने के 26 दिन बाद आईडीएफ ने तेहरान के 10 ठिकानों पर हमला किया है. 

मिडिल ईस्ट में पिछले एक साल से तनाव जारी है. इजरायल एक साथ कई मोर्चे पर अपने दुश्मनों से संघर्ष कर रहा है और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीछे हटने से साफ इनकार कर दिया है. ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल अटैक के 26 दिन बाद आईडीएफ (IDF) ने तेहरान के 10 ठिकानों पर हमला कर दिया. आईडीएफ के प्रवक्ता हगारी ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल संघर्ष और अपने बचाव दोनों के लिए पूरी तरह से तैयार है.

तेहरान के 10 ठिकानों पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमले 
ईरान ने इजरायल पर 1 अक्टूबर को बैलिस्टिक मिसाइल अटैक किया था. इस हमले के बाद ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा था कि ईरान को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. अब शनिवार (26 अक्टूबर) को तड़के आईडीएफ (IDF) ने तेहरान के 10 ठिकानों पर हमला किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का हमने जवाब दिया है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि तेहरान में किन जगहों पर हमले किए गए हैं.


यह भी पढ़ें: हूतियों के हमले से दहला लाल सागर, क्या ईरान-इजरायल संघर्ष में हो चुकी है रूस की एंट्री?


आईडीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम ईरान और उसके सहयोगियों की हर हरकत पर नजर रख रहे हैं. तैहरान के साथ ही सीरिया पर भी इजरायल ने शनिवार को मिसाइल अटैक किया है. शनिवार को रात 2 बजे के करीब इजरायल ने मध्य सीरिया के कई ठिकानों पर हमले किए हैं. आईडीएफ ने अपने निर्देश में कहा है कि होम फ्रंट कमांड के निर्देशों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की जाती है.


यह भी पढ़ें: Trump या Kamala की बड़ी रैलियों के बीच Obama की एंट्री, जानें India को लेकर क्या बोले दोनों प्रत्याशी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.