Iran President Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति की मौत में इजरायल की साजिश वाला एंगल

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: May 20, 2024, 03:09 PM IST

ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश में आया इजरायली एंगल

Iran President Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में इजरायल का एंगल सामने आया है. इस हादसे के पीछे इजरायली साजिश बताई जा रही है.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) का हेलिकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. करीब 17 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद क्रैश वाली जगह का पता लगाया जा सका है. सोमवार को राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री और 6 अन्य लोगों की मौत की पुष्टि ईरान के सरकारी मीडिया ने की है. इस मौत को लेकर अब साजिश वाला एंगल भी सामने आ गया है. ईरान के कई समूहों का दावा है कि इसके पीछे इजरायल की साजिश है. हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के बाद से ही ईरान के इस यहूदी देश के साथ संबंध बेहद तल्ख हो गए हैं. 

पूरी तरीके से जल गया है राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर 
सोमवार को एक ईरानी अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति (Ebrahim Raisi) सवार थे वह पूरी तरह से जला हुआ था. द इकोनॉमिस्ट के साथ बातचीत में कुछ ईरानी अधिकारियों और अहम पदाधिकारियों ने हादसे के पैटर्न पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि इस हेलिकॉप्टर के साथ और हेलिकॉप्टर भी थे. उनको नुकसान नहीं पहुंचा है और सिर्फ राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर ही बुरी तरह से क्रैश हुआ है. हम साजिश की आशंकाओं से इनकार नहीं कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति रईसी का घंटों बाद मिला सुराग, क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर मिला लेकिन...


बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण रहे हैं. पिछले दिनों इजरायल ने ईरान को सबक सिखाने की धमकी भी दी थी. ईरान के अधिकारियों ने कहा कि यहूदी देश (इजरायल) की इस षड्यंत्र में भूमिका है, हम इससे इनकार नहीं कर सकते हैं. इस हादसे के पीछे के कारणों का पड़ताल लगाकर रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख  


इजरायल ने भी दी प्रतिक्रिया 
इस हादसे पर बयान जारी करते हुए इजरायल की ओर से कहा गया है कि इसमें हमारी किसी भी तरह से कोई भूमिका नहीं है. यह एक हादसा है और इजरायल की सेना या किसी भी और विभाग की कोई भूमिका नहीं है. सामरिक मामलों के विशेषज्ञों का भी कहना है कि इजरायल की इसमें भूमिका नहीं हो सकती है, क्योंकि ऐसा करना सीधे जंग का ऐलान करना होगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.