ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Written By कविता मिश्रा | Updated: May 20, 2024, 11:05 AM IST

Iran President Ebrahim Raisi Dies 

Ebrahim Raisi Dies: हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री और सात अन्य लोगों के मारे जाने की भी पुष्टि हुई.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. ईरान की स्टेट न्यूज एजेंसी IRNA ने इसकी जानकारी दी है. रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत की जानकारी दी गई है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद सीएनएन के मिलिट्री एनालिस्ट ने आशंका जताई है कि दुर्घटना के पीछे गड़बड़ मौसम असल वजह हो सकता है.  इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना हैं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.’ बता दें कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन, तबरीज शुक्रवार की प्रार्थना इमाम अयातुल्ला अल-ए हशम, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर जनरल मालेक रहमती, रईसी के अंगरक्षक और पायलट सभी उत्तर-पश्चिमी ईरान में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हैं. 


यह भी पढ़ें: DNA Top News: पांचवें फेज के लिए 49 सीटों पर मतदान, 17 घंटे बाद ईरान के राष्ट्रपति का मिला सुराग, पढ़ें टॉप 5 खबरें


हेलीकॉप्टर का वीडियो आया सामने 

ईरानी मीडिया द्वारा दुर्घटाग्रस्त हेलीकॉप्टर का वीडियो भी जारी किया गया है. जिसमें हेलीकॉप्टर के चिथड़े उड़े दिख रहे हैं और चारों ओर मलबा पड़ा है. बता दें कि ईरान के स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक, रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे, वहां से वापस आते समय अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में यह हादसा हुआ. 


यह भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति रईसी का घंटों बाद मिला सुराग, क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर मिला लेकिन...


कौन संभालेगा राष्ट्रपति का पद 

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद लोगों के मन में सवाल है कि अब राष्ट्रपति का पद कौन संभालेगा. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में अगर राष्ट्रपति की अचानक मौत होती है तो संविधान के हिसाब से उप-राष्ट्रपति को पद सौंपा जाता है. इसके लिए सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई अप्रूवल देते हैं. ईरान में मोहम्मद मुखबेर उप-राष्ट्रपति हैं.  उनके पद संभालने के बाद ईरान में अगले 50 दिन के अंदर राष्ट्रपति चुनाव कराने होंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.