Isreal-Iran War: ईरान का बड़ा प्लान, इजराइली हमले का जल्द देगा जवाब, अमेरिका भी सतर्क

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 28, 2024, 06:38 AM IST

Iran Israel Tension: इजराइली सेना की तरफ से ईरान पर हमल के बाद मिडिल ईस्ट में टेंशन चरम पर है. ऐसे में ईरान ने भी ईजरायल को चेतावनी दे दी है कि वह इजरायल को हमले का जवाब जरूर देगा. 

Isreal-Iran Conflict: इजराइल द्वारा ईरान पर हालिया हमले के बाद पश्चिम एशिया में हालात तनावपूर्ण बने गए हैं. इस हमले से प्रतिक्रिया स्वरूप ईरान द्वारा संभावित जवाबी कार्रवाई का अंदेशा बढ़ गया है. ईरानी सेना की विशेष इकाई IRGC के जनरल इस्माइल कौसारी ने बयान दिया कि इजराइल को इस हमले की भारी कीमत चुकानी होगी. वहीं रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने अपनी फतह हाइपरसोनिक मिसाइलों को तैयार रखते हुए लगभग 150 मिसाइलों के साथ इजराइल के 10 स्थानों पर हमला करने की योजना बनाई है.

ईरानी उपराष्ट्रपति कही ये बात 
ईरानी उपराष्ट्रपति मोहम्मद रजा अरेफ ने इजराइली हमले को आक्रामकता करार दिया है और विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इसे "नो लिमिट्स जंग" की शुरुआत बताया. ईरान की सेना ने अपनी जमीन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए किसी भी प्रतिक्रिया के लिए तैयार होने का संकेत दिया है.


ये भी पढ़ें- इजरायल में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाली बस, 4 की मौत, 40 घायल, ट्रक ड्राइवर को मार दी गई गोली, आतंकी हमला या दुर्घटना?


अमेरिका ने भी किया हस्तक्षेप
इतना ही नहीं बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमेरिका ने भी इसमें हस्तक्षेप किया है. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने ईरान को पलटवार से बचने की सलाह दी है. साथ ही दोनों देशों से कूटनीतिक वार्ता के माध्यम से समाधान खोजने की अपील की है. इसके साथ ही, अमेरिका ने मध्य पूर्व में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाते हुए कुछ प्रमुख युद्धपोतों और F-15E, F-22 जैसे लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है. अमेरिका ने ईरान को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि ईरान ने इजराइल पर पलटवार किया तो अमेरिका उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.