ईरान के दूतावास में एक अप्रैल को हुए हमले पर ईरान ने इजराइल पर हमले का आरोप लगाया है. इस हमले के बाद दुनियाभर में युद्ध की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार ईरान ने इजराइल को 48 घंटों में हमला करने की धमकी दी है. इसकी जानकारी मिलते ही अमेरिका, रूस, ब्रिटेन समेत कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी है.
इसके बाद अब भारत ने भी लोगों से इजराइल यात्रा न करने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें-रियल एस्टेट टायकून महिला ने बैंक को लगाया अरबों का चूना, कोर्ट ने सुना दी मौत की सजा
अमेरिका समेत कई राज्यों ने कही ये बात
अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और जर्मनी ने मध्य पूर्वी के देशों से संयम बरतने को कहा है. इजरायल और ईरान में युद्ध के बढ़ते खतरों के बीच रूस और जर्मनी ने मध्य पूर्व के देशों से संयम बरतने की अपील की है. इजरायली पर हमले की ईरानी धमकी ने पूरे मध्य-पूर्व के देशों को खतरे में डाल दिया है. इस दौरान इजरायल ने कहा कि हम ईरानी धमकी से खतरे में पड़े क्षेत्र में सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने की तैयारी कर रहे हैं.
भारत की प्रतिक्रिया
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर भारतीयों से अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा न करने को कहा है. इजराइल में होने वाले हमले को लेकर कई राज्यों ने सुरक्षा की दृष्टी से ऐसा फैसला लिया है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.