इजरायल और हमास के बीच संघर्ष (Israel Hamas War) एक साल से चल रहा है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) लगातार लेबनान और गाजा पट्टी में हमले कर रही है. हमास के साथ जारी संघर्ष को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दो टूक अंदाज में कह दिया है कि जब तक पूरी तरह से सभी दुश्मनों का खात्मा नहीं होगा, तब तक यह संघर्ष चलता ही रहेगा. शनिवार को आईडीएफ ने मध्य गाजा पट्टी की एक मस्जिद पर बड़ा हमला बोला है. आईडीएफ का दावा है कि इसमें 18 लोग मारे गए हैं.
मध्य गाजा पट्टी में इजरायल की एयर स्ट्राइक
इजरायल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह हमला मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बला में हुआ है. यहां अल-अक्सा अस्पताल के पास की मस्जिद पुर हुए हमले में 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ रखी है. पिछले एक साल से लगातार हुए हमले में गाजा पट्टी का बड़ा हिस्सा मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका है. संघर्ष विराम की कोशिशें अब तक पूरी तरह से नाकाम होती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: ईरान ने की भारत से फरियाद, इजरायल को युद्ध रोकने के लिए मनाने की लगाई गुहार
IDF का दावा, 'मस्जिद में छुपे थे हमास के लड़ाके'
इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि डेर अल बलाह के क्षेत्र में 'शुहादा अल-अक्सा' मस्जिद में हमास के लड़ाके छुपे हुए थे. यह हमास का ऑपरेशनल सेंटर था. हमने इस पर सटीक हमला किया है जिसमें 18 लड़ाके मारे गए हैं. बता दें कि पिछले साल 7 अक्तूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद से संघर्ष चल रहा है. पिछले एक साल में गाजा पट्टी में हालात दयनीय हो चुके हैं.
इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम की कोशिशें अब तक नाकामयाब रही हैं. गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र और दूसरे मानवीय संगठनों की मदद से पोलियो अभियान समेत दूसरे जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. लगातार एक साल से चल रहे इस संघर्ष में लाखों लोगों के मारे जाने की आशंका अंतर्राष्ट्रीय संगठन जता चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.