हमास नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) की मौत के बाद भी इजरायल के आक्रामक रुख में बदलाव नहीं आाया है. गाजा पर एक और एयर स्ट्राइक आईडीएफ (IDF) ने किया है. इस हमले में 33 लोगों के मारे जाने का दावा सिविल डिफेंस एजेंसी ने किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने याह्या सिनवार की मौत पर कहा था कि अभी बदला पूरा हुआ है, लेकिन जंग जारी रहेगी. बता दें कि एक साल से ज्यादा समय से चल रही जंग में हमास की टॉप लीडरशिप समेत हजारों लड़ाके मारे गए हैं.
IDF का दावा, हमास के लड़ाकों को निशाना बनाया
इजरायल ने जबालिया सहित उत्तरी गाजा में ताबड़तोड़ हमले फिर से शुरू किए हैं. एक साल से ज्यादा से चल रहे इन हमलों में उत्तरी गाजा का यह इलाका बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. आईडीएफ (IDF) का दावा है कि हमास के लड़ाके इस इलाके में फिर से संगठित हो रहे हैं. उन्हें नेस्तनाबूद करने के लिए हमले जारी रहेंगे. लगातार युद्ध की वजह से गाजा का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है. अब तक लाखों लोगों की जान इन हमलों में जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: 'हिसाब पूरा, पर जंग अभी बाकी', सिनवार की मौत पर बोले इजरायली PM नेतन्याहू
सिनवार की मौत के बाद शुरू होगी वार्ता?
याह्या सिनवार की मौत के बाद इजरायल और हमास के बीच रुकी हुई वार्ता फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, इजरायल के पीएम ने स्पष्ट कहा है कि अभी जंग नहीं खत्म होगी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सिनवार की मौत को निर्णायक बताते हुए कहा है कि उम्मीद है कि अब रुकी हुई वार्ता फिर शुरू हो सकती है. दूसरी ओर सिनवार के खास सहयोगी खलील अल-हैया ने कहा कि गाजा में जब तक हमले खत्म नहीं होंगे तब तक बचे हुए बंधकों को वापस नहीं लौटाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'ट्रूडो से होती है मेरी सीधी बात' खालिस्तानी आतंकी पन्नू के दावे का जवाब नहीं दे पाएंगे Justin Trudeau
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.