jammu and Kashmir: भारत और इजरायल की दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है. इसकी दोस्ती का उदाहरण हाल की घटनाओं से भी मिल सकता है. हमास और हिजबुल्लाह के बीच हो रही लड़ाई में भारत ने खुलकर इजरायल का समर्थन किया था. इसके बावजूद इजरायल ने हाल ही में एक बड़ी गलती कर दी है. उसने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भारत का नक्शा पोस्ट किया, जिसमें उसने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्से में दिखा दिया. इसके बाद होना ही क्या था. यूजरस का गुस्सा सोशल मीडिया पर भड़कने लगा. बता दें कि इस मुद्दे के अभिजीत नाम के यूजर ने सबसे पहले उठाया था.
राजदूत ने दी सफाई
अभिजीत ने लिखा कि हमास और हिजबुल्लाह की लड़ाई में भारत इजरायल के साथ खड़ा था, लेकिन क्या इजरायल भारत के साथ खड़ा है? साथ ही यूजर ने इसको लिखते हुए इजरायली राजदूत को टैग भी किया और मैप में जम्मू-कश्मीर के हिस्से पर ध्यान देने को कहा. वहीं इजरायली राजदूत ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इजरायल ने भारत के उस नक्शे को हटा दिया है, जिसमें जम्मू कश्मीर को गलत तरह से पाकिस्तान में दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: चुनाव से पहले महाराष्ट्र को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 7,600 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
इसके पहले भी हो चुकीं हैं गलतियां
वहीं इजरायल के राजदूत ने अपने एक्स पर भारतीय यूजर का रिप्लाई देते हुए लिखा कि ये गलती वेबसाइट के एडिटर के कारण हुआ था. इतना ही नहीं आज से 3 साल पहले 2021 में एक्स (टविटर) एक बड़ी मुसीबत में पड़ गया था. उन्होंने मैप में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश के रूप में दिखा दिया था. इसके अलावा एक बार WHO ने भी जम्मू और कश्मीर को गलत तरीके से पेश किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.