डीएनए हिंदी: इजरायल में पिछले पांच सालों में चौथी बार चुनाव (Israel Elections) हुए हैं. पिछली तीन बार स्थिर सरकार न मिलने पाने की वजह से देश को चौथी बार चुनावों का सामना करना पड़ा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इजरायल को स्थायी सरकार मिल जाएगी और फिर से नए चुनाव नहीं करवाने पड़ेंगे. अभी तक कुल 84 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है और ऐसा लगता है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) का गठबंधन सत्ता में वापसी कर लेगा.
इजराइल के चुनाव में हुई वोटिंग के बाद के एग्जिट पोल में नेतन्याहू और उनके सहयोगियों को बढ़त मिलती दिख रही थी. इजरायल के तीन प्रमुख चैनलों के सर्वे में बताया गया था कि बेंजामिन नेतन्याहू का गठबंधन आसानी से चुनाव जीत सकता है. एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि बेंजामिन नेतन्याहू और उनके सहयोगी दल 120 सदस्यों वाली संसद में 65 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नॉर्थ कोरिया के 10 बैलिस्टिक मिसाइल दागने से हड़कंप, बाल-बाल बचा साउथ कोरिया
बेंजामिन नेतन्याहू गठबंधन को मिल सकता है पूर्ण बहुमत
'द टाइम्स ऑफ इजराइल' समाचार पत्र के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति ने अब तक 4,081,243 मतों की गिनती की है, जिसमें 24,201 मत अमान्य घोषित किए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक की गणना के अनुसार, नेतन्याहू की अगुवाई वाला गठबंधन 65 सीट जीत सकता है. हालांकि, अंतिम परिणाम आने तक यह आंकड़ा बदल सकता है. इजरायल में इसी हफ्ते मंगलवार को मतदान हुए थे.
यह भी पढ़ें- CPEC प्रोजेक्ट का विस्तार करेंगे पाकिस्तान और चीन, शाहबाज शरीफ ने की शी जिनपिंग से मुलाकात
आपको बता दें कि इजरायल में पांच साल से भी कम वक्त में यह चौथा चुनाव है. सालों से जारी राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए लगातार चौथी बार चुनाव कराए गए हैं. इजरायल में 25वीं संसद (नेसेट) के चुनाव के लिए करीब 67.8 लाख नागरिक मतदान के योग्य थे. इजरायल में साल 2019 में 73 वर्षीय बेंजमिन नेतन्याहू पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप लगने के बाद से राजनीतिक गतिरोध जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.