Israel Hamas War: इजरायल के गाजा में बमबारी से दहशत में मुस्लिम देश, OIC ने बुलाई आपात बैठक 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 15, 2023, 04:56 PM IST

Israel Hamas War

OIC Meeting On Israel Bombing Gaza: हमास के आतंकी हमले के बाद से इजरायल बेहद आक्रामक रुख अपनाए हुए है. इजरायली सेना ने गजा में घुसने का ऐलान कर दिया है और बमबारी भी जारी है. ऐसे में मुस्लिम देशों के संगठन ने 18 अक्टूबर को आपात बैठक बुलाई है. 

डीएनए हिंदी: इजरायल पर हमास ने एक साथ 3500 रॉकेट से हमला किया था. इस हमले के बाद से लगातार इजरायल एक्शन में है और पलटवार कर रहा है. अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी समेत तमाम बड़े देशों ने इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है. इजरायल का कहना है कि हमास ने अपने लिए नर्क को न्यौता दिया है और उसके समूल सफाया होने तक संघर्ष जारी रहेगा. गजा पर इजरायली सेना बम बरसाए जा रही है. इतना ही नहीं अब इजरायल का प्लान गाजा के अंदर घुसने का है और लोगों को घर छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इस चेतावनी के बाद अब OIC ने एक अर्जेंट मीटिंग बुलाने का फैसला किया है. 18 अक्टूबर को ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्री की ओर से यह मीटिंग होगी. 

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष और पूरे मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को संबोधित करने के लिए सऊदी अरब के निमंत्रण पर 18 अक्टूबर को इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई गई है. ईरान और कतर जैसे देशों ने इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी ओर सऊदी अरब और यूएई जैसे देश संयम से काम लेने की बात दोहरा रहे हैं. इजरायल के गजा पट्टी खाली करने की चेतावनी के बाद यह बैठक बुलाई गई है. 

यह भी पढ़ें: इलाज के लिए लिया कर्ज नहीं चुका पा रहा परिवार, किडनी बेचने के लिए छपवा दिए पोस्टर  

सऊदी अरब ने बुलाई है बैठक 
ओआईसी ने एक बयान जारी कर कहा कि सऊदी अरब की पहल पर गजा मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार को मंत्री स्तरीय बैठक बुलाई जा रही है. बैठक का आयोजन भी जेद्दा में हो रहा है. इस आपात बैठक में इजरायल और हमास के बीच बड़ते तनाव के साथ गजा में रहने वाले लोगों की सुरक्षा और पलायन पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि इजरायल के रक्षा मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र की अपील पर भी कह दिया है कि इस वक्त हमें मानवाधिकार के नसीहत की जरूरत नहीं है. यह जंग हमास को खत्म करने तक जारी रहेगी. 

यह भी पढ़ें: विक्रम मस्ताल कौन हैं जिन्हें शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस ने दिया टिकट  

गजा पट्टी और हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ बम बरसा रहा है इजरायल 
इजरायल ने शनिवार को गजा में रहने वाले लोगों को घर छोड़ने का निर्देश दिया था. हमास के हमले के बाद इसराइल ने गजा पर ताबड़तोड़ बम बरसाए है. गजा पट्टी में बिजली, पानी और ईंधन की आपूर्ति भी बाधित की जा रही है ताकि दबाव बनाया जा सके. इजरायली सेना ने गजा पट्टी की घेराबंदी की और अपनी सेना और भारी हथियारों को सीमा के पास तैनात किया है. बताया जा रहा है कि यह हमला चौतरफा हो सकता है क्योंकि जमीन के साथ हवाई और पानी के रास्ते से भी हमला किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

israel hamas conflict oic meeting Israel Hamas Attack Hamas Attack