Israel-Hamas: उत्तरी गाजा में इजरायल का बड़ा अटैक, 30 लोगों की मौत, स्काईलाइन पर भी हुआ धमाका

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 18, 2024, 11:49 AM IST

Benjamin Netanyahu

Israeli Strike in Northern Gaza: इस हमले को लेकर इजरायली फौज आईडीएफ की ओर से स्टेटमेंट जारी की गई. इसमें बताया गया कि बेत लाहिया इलाके में मौजूद आतंकी अड्डों को निशाना बनाते हुए ये अटैक किया गया है.

Israeli Strike in Northern Gaza: इजरायल और हमास के बीच चल रहा संघर्ष अब अपने चरम पर जा पहुंचा है. कल इजरायली पीएम के आवास पर बम दागे गए थे. उसके बाद इजरायल की तरफ से उत्तरी गाजा पर हमला किया गया है. इस हमले में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. ये हमला रविवार को उत्तरी गाजा के बेत लाहिया इलाके में किया गया है. ये हमला हमास के इलाके को टर्गेट करते हुए किया गया है. इस हमले को लेकर एक अस्पताल की ओर से सूचना दी गई है. इस हमले के कुछ समय बाद गाजा स्काईलाइन में भी धमाका हुआ, इस धमाके में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए.

आईडीएफ ने कही ये बात
इस हमले को लेकर इजरायली फौज आईडीएफ की ओर से स्टेटमेंट जारी की गई. इसमें बताया गया कि बेत लाहिया इलाके में मौजूद आतंकी अड्डों को निशाना बनाते हुए ये अटैक किया गया. आईडीएफ की ओर से बताया गया कि हमास की गतिविधियां तेज होता देख वहां पर अटैक किया गया है.


ये भी पढ़ें-Delhi School Closed: खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिल्ली का वायु प्रदूषण, 10-12वीं छोड़कर सभी स्कूल बंद  


लंबे संघर्ष में घिरा इजरायल 
आपको बताते चलें कि इजरायल की ओर से गाजा में फौजी एक्शन पिछले एक साल से किया जा रहा है. 2023 के अक्टूबर में इजरायल के ऊपर हमास का बड़ा हमला किया गया था. हमास लगातर एक अलग फिलिस्तीनी राष्ट्र की मांग लंबे अरसे से कर रहा है. पिछले साल शुरू हुआ ये संघर्ष अब अपने चरण पर जा पहुंचा है. इसको लेकर इजरायल चारों तरफ युद्ध में शामिल है. इनमें ईरान, लेबनान, सिरिया और यमन के हूती इलाके भी शामिल हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.