Israel-Hamas War: इजरायली PM नेतन्याहू के घर पर बड़ा हमला, दागे गए दो फ्लैश बम, रक्षा मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 17, 2024, 08:20 AM IST

Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu
 

Israel: पुलिस की ओर से बताया गया कि हमले के समय नेतन्याहू और उनके परिजन वहां मौजूद नहीं थे. इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

Israel: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर को एक बार फिर से निशाना बनाया गया है. उनके निवास स्थान पर बड़ा हमला हुआ है. वहां दो फ्लैश बम दागे गए हैं. उत्तरी इजरायली के कैसरिया शहर में मौजूद नेतन्याहू के आवास पर दो बमों से हमला किया गया है. ये दोनों ही बम उनके बगीचे में जाकर गिरे हैं. इस हमले को लेकर पुलिस की ओर से जानकारी साझा की गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि हमले के समय नेतन्याहू और उनके परिजन वहां मौजूद नहीं थे. साथ ही इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

इजरायली रक्षा मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी
इस हमले को लेकर इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ की ओर से आक्रोश जाहिर किया गया है. उन्होंने रविवार की सुबह इस घटना को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट डाली है. उन्होंने इस हमले को सारी हदों को पार करने वाला बताया है. साथ ही इसको लेकर उन्होंनें सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों को जरूरी और कड़े फैसले लेने का निर्देश दिया है. वहीं देश के सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर की ओर से भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया गया है. उन्होंने लिखा कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऊपर लिए गए इस तरह से एक्शन बताते है कि सारी हदें पार कर दी गई हैं.'


यह भी पढ़ें: भारत में हुई Taliban की एंट्री, तैनात किया अपना पहला काउंसल, जानें भारत ने क्यों नहीं दी मान्यता


पहले भी हो चुका नेतन्याहू के घर पर हमला
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर इससे पहले भी अक्टूबर में हमला किया गया था. पिछली बार एक ड्रोन हमला किया गया था. हालंकि उस समय भी कोई नुकसान नहीं हुआ था. कल शनिवार को हुए हमले की बात करें तो इसको लेकर किसी ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.