इजरायल के हमले से अंधेरे में डूबा गाजा, नेतन्याहू की चेतावनी 'हमास का मिटा देंगे नामोनिशान'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 11, 2023, 07:38 PM IST

Israel hamas war

Israel-Hamas War Updates: इजरायल आक्रामक नीति के तहत हमास पर हमले कर रहा है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर गाजा पट्टी में लगातार बमबारी की जा रही है.

डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच खूनी जंग जारी है. इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बम बरसा रही है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि वह हमास का नामोनिशान मिटाकर दम लेंगे. हालात ऐसे हो गए हैं कि गाजा में अंधेरा छा गया है. दरअसल, गाजा के बिजली प्राधिकरण ने कहा कि उसके इकलौते बिजली संयंत्र में ईंधन समाप्त हो गया है. जिसकी वजह से बिजली का उत्पादन रुक गया है. इजरायल ने भी अपनी तरफ से बिजली काट दी है.

इजरायल ने बुधवार को चेतावनी दी कि हमास-नियंत्रित तटीय एन्क्लेव में बिजली की आपूर्ति कुछ ही घंटों में पूरी तरह से बंद हो जाएगी, जिससे बुनियादी सेवाएं प्रदान करने की क्षमता सीमित हो जाएगी. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के जवाब में इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा की पूरी घेराबंदी का आदेश दिया था और कहा था कि वह बिजली, भोजन, पानी और ईंधन की आपूर्ति रोक देंगे.

गाजा में बिजली पानी को तरसे लोग
एन्क्लेव की हमास-नियंत्रित सरकार ने कहा कि गाजा में सभी बुनियादी सेवाएं बिजली पर निर्भर हैं, और राफा गेट के माध्यम से ईंधन की आपूर्ति रोकने के कारण जनरेटर के साथ उन्हें आंशिक रूप से संचालित करना संभव नहीं होगा. संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने भी कहा है कि उन्हें गाजा में अपने सभी 14 खाद्य वितरण केंद्रों को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके चलते 5 लाख लोगों को महत्वपूर्ण खाद्य सहायता मिलनी बंद हो गई. गाजा सबसे घनी आबादी वाले स्थानों में से एक है, जहां 140 वर्ग मील के क्षेत्र में लगभग 20 लाख लोग रहते हैं. लगभग 17 सालों से दुनिया से लगभग पूरी तरह से कटा हुआ है, जब से हमास ने यहां नियंत्रण किया है.

यह भी पढ़ें- कौन है आतंकी संगठन हमास का मुखिया मोहम्मद दाइफ, इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड

इजरायल के लिए सभी उड़ानें रद्द
वहीं, गाजा पट्टी पर चल रहे संघर्ष के कारण तुर्की स्थित दो एयरलाइनों ने इजरायल से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी हैं. तुर्की एयरलाइंस ने अगली सूचना तक उड़ानें निलंबित कर दी हैं. एयरलाइन का कहना है कि वह तेल अवीव फ्लाइटों वाले लोगों के लिए टिकट में कुछ बदलाव और रिफंड की अनुमति देगी. कम लागत वाली पेगासस एयरलाइंस ने भी अपनी वेबसाइट पर देश में हालिया घटनाक्रम और मौजूदा परिस्थितियों के कारण इजरायल के लिए उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की.

इजरायल ने 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह के अप्रत्याशित हमले के प्रतिशोध के रूप में हमास पर युद्ध की घोषणा की है. परिस्थितियों को देखते हुए कई एयरलाइनों ने यहूदी राष्ट्र के लिए उड़ानें रद्द या निलंबित कर दी हैं. अमेरिकन एयरलाइंस ने घोषणा की कि वह 4 दिसंबर तक इजरायल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सभी उड़ानें रद्द कर रही है. एयरलाइंस ने फैसला वर्तमान स्थिति को देखते हुए लिया है. डेल्टा एयरलाइंस ने कहा कि वह अक्टूबर के बाकी दिनों के लिए उड़ानें रद्द कर रही है. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Israel Hamas War israel hamas war news today israel hamas war updates Benjamin Netanyahu