Israel-Hamas War: मारा गया Hamas नेता Yahya Sinwar? इजरायली सेना ने क्या कहा जानें

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 17, 2024, 08:54 PM IST

बीते एक साल से ज्यादा समय से इजरायल हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है. पूरा गाजा इजराइली हमले से तबाह हो गया है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि क्या इजराइल के हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार मारा गया है.

इजरायल के कैबिनेट मंत्रियों का मानना ​​है कि हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया गया है. इजरायल रक्षा बल (IDF) ने एक अभियान के दौरान हमास के तीन लड़ाके मार गिराने का दावा किया है. IDF और इजरायल सिक्योंरिट एजेंसी (ISA) यह जांच कर रहे हैं कि क्या इनमें से याह्या सिनवार भी था या नहीं. इस समय तक आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकी है. 

IDF ने क्या कहा?
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार कहा कि गाजा में सिनवार की हत्या की जांच की जा रही है. बुधवार को ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए. गाजा में IDF ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादी मारने का दावा किया गया. IDF और ISA यह जांच कर रहे हैं कि क्या मारे गए आतकंवादियों में से याह्या सिनवार शामिल है या नहीं? हालांकि, आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि अभी होनी है. 

IDF ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'गाजा में आईडीएफ ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया. आईडीएफ और आईएसए इस संभावना की जांच कर रहे हैं कि आतंकवादियों में से एक याह्या सिनवार था? इस समय आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकती. जिस इमारत में आतंकवादियों को मारा गया, वहां बंधकों की मौजूदगी के कोई संकेत नहीं मिले. इलाके में काम कर रहे बल आवश्यक सावधानी के साथ काम करना जारी रखे हुए हैं.'


यह भी पढ़ें -'मैं स्वर्ग गई, परिवार देखा, नरक की चीखें नहीं सहन कर पाई..., 11 मिनट की मौत में 68 वर्ष की महिला ने क्या-क्या देखा


कौन है याह्या सिनवार?
आपको बता दें याह्या सिनवार गाजा पट्टी मे हमास का टॉप लीडर है. इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हमास हमले का मास्टरमाइंड भी याह्या सिनवार को माना जाता है. सिनवार को गाजा का सबसे ताकतवर नेता माना जाता है. इजरायली सैनिक गिलाद शालित के बदले इजरायल की जेल से 1027 फिलिस्तीन कैदी रिह किए गए थे, उन्हीं कैदियों में याह्या सिनवार भी शामिल था. सिनवार ईरान का करीबी है और हमास के कट्टरपंथी समूह का नेतृत्व करता है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.