इजरायल की तरफ से 23 सितंबर यानी कल लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के गढ़ पर बड़े हमले किए गए हैं. इन हमलों में 300 से ज्यादा मिसाइल दागी गई हैं. इसमें बड़े स्तर पर लोगों की मौत हुई हैं. इसको लेकर लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है. इस बयान में बताया गया है कि 'इस बड़े हमलें में अब तक 492 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में 58 महिलाएं और 35 बच्चे शामिल हैं. वहीं 1,645 लोग जख्मी हैं.'
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार 2006 में हुए इजराइल-लेबनान युद्ध के बाद ये वहां का सबसे बड़ा हमला है. पिछले 18 सालों इतने बड़े स्तर के हमले वहां नहीं हुए थे. इन हमलों के बाद लेबनान में बुधवार यानी 25 सितंबर तक सारे स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, इजरायल में 30 सितंबर तक के लिए स्टेट इमरजेंसी लगा दिया गया है. ये फैसला हिज्बुल्लाह की तरफ से होने वाले पलटवार की आशंकाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है. इन हमलों के बाद लेबनान में लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरे शहरों में सुरक्षित स्थान की तलाश में जाते दिखे.