मिडिल ईस्ट में पिछले एक साल से संघर्ष की स्थिति बनी हुई है और अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद भी अब तक शांति कायम नहीं हो सकी . इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जंग के साथ ही हिज्बुल्लाह और ईरान से भी आईडीएफ (IDF) मोर्चा ले रही है. शनिवार को हिज्बुल्लाह के ड्रोन अटैक में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनके घर को निशाना बनाए जाने का दावा किया गया है. अब इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हिज्बुल्लाह ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. उन्होंने ईरान को भी चेतावनी देते हुए अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है.
ईरान को नेतन्याहू ने दी सख्त चेतावनी
हिज्बुल्लाह के ड्रोन अटैक पर प्रतिक्रिया देते हुए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा, 'ईरान के जिस एजेंट (Hezbollah) ने आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने की साजिश रची है, उनको कहना चाहता हूं कि ये उनकी बहुत बड़ी गलती है. दुश्मनों के खिलाफ हमारी लड़ाई इसस नहीं रुकने वाली है.'
यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह का इजरायल पर घातक ड्रोन अटैक, PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर को बनाया था निशाना
बता दें कि शनिवार को मध्य इजरायल के शहर कैसरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर हिज्बुल्लाह का ड्रोन अटैक किया गया था. हालांकि, यह हमला उनके घर के पास ही एक और इमारत पर हुआ, जिसे काफी नुकसान पहुंचा है. जिस वक्त हमला हुआ था उस वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार घर में मौजूद नहीं था. हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आईडीएफ (IDF) का दावा है कि इस हमले के पीछे हिज्बुल्लाह का हाथ है. प्रधानमंत्री ने हिज्बुल्लाह को ईरान का एजेंट कहा है. ईरान और इजरायल के बीच भी संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं.
यह भी पढ़ें: गाजा पर कहर बनकर बरस रहा है इजरायल, एयर स्ट्राइक में 33 लोगों की मौत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.