Israel Iran: सीरिया के अलेप्पो और इदलिब में इजरायल का बड़ा एयरस्ट्राइक, ईरान को घेरने की चौतरफा कोशिश!

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 09, 2024, 07:15 AM IST

Israeli strike (Symbolic Image)

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल की तरफ से अलेप्पो और इदलिब क्षेत्र में हवाई हमले किए गए. इनमें कई सीरियाई सैनिक जख्मी हुए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी बात.

इजरायल इस समय अपने दुश्मनों का सफाया करने के लिए चारों ओर मोर्चा खोले हुए है. एक तरफ वो हमास के खिलाफ गाजा के इलाकों में युद्धरत है, वहीं दूसरी तरफ ईरान और उसके सहयोगी देशों के साथ लगातार संघर्ष कर रहा है. इसी कड़ी में इजरायल की तरफ हाल के दिनों में सीरिया में लगातार हमले हो रहे हैं. इस संदर्भ में ताजा अपडेट ये है कि इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो और इदलिब इलाके में बड़ा एअरस्ट्राइक किया है. 

क्या है पूरा मामला?
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल की तरफ से अलेप्पो और इदलिब क्षेत्र में हवाई हमले किए गए. इनमें कई सीरियाई सैनिक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. साथ ही इलाके में बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं इस हमले को लेकर आईडीएफ की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है.


ये भी पढ़ें: Iran-Israel: इस्लामिक क्रांति से पहले ऐसा दिखता था ईरान, लड़कियां पहनती थीं मॉडर्न ड्रेस, देखें PHOTOS


ईरान को घेरने की कोशिश!
सीरिया में लंबे अरसे से बशर अल असद की सरकार है. वो प्रो ईरान नेता हैं. उनकी अगुवाई में ईरान और सीरिया एक-दूसरे के बेहद करीब हैं. ईरान और इजरायल संघर्ष के बाद से ही सीरिया में इजरायल विरोधी गतिविधियां तेजी से बढ़ने लगी, जिसके बाद इजरायल की तरफ से लगातार सीरिया के कई इलाकों को निशाना बनाया गया. इन्हीं इलाकों में अलेप्पो और इदलिब भी शामिल है. इसलिए जानकारों के अनुसार सीरिया पर हो रहा हमला ईरान को घेरने की कोशिश हो सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.