इजरायल और ईरान के बीच तनाव इन दिनों चरम पर है. इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने ईरान की जनता के लिए वीडियो मैसेज जारी किया है. उन्होंने मैसेज में दावा किया है कि सुप्रीम लीडर खामनेई को इस वक्त इजरायल से ज्यादा ईरान के लोगों से खतरा है. उन्होंने ईरान की जनता से अपील करते हुए कहा कि इजरायल उनका दुख समझता है, लेकिन वह उम्मीद नहीं छोड़ें. उन्होंने वीडियो में कहा कि खामनेई अपने देश के लोगों के सपनों का कत्ल कर देश के पैसों का इस्तेमाल मिसाइल और सैन्य उपकरणों के लिए कर रहा है.
ईरान की जनता से इजरायली पीएम ने की अपील
बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने ईरान के लोगों से उम्मीद नहीं छोड़ने की अपील करते हुए कहा, 'इससे पहले मैंने आपसे तब बात की थी जब खामनेई ने मेरे देश पर सैकड़ों रॉकेट दागे थे. इनसे इजरायल को बहुत मामूली नुकसान हुआ था, लेकिन ईरान के लोगों का 2.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा पैसा खर्च हुआ था. सोचिए कि ये पैसे आपके सपने पूरे करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते थे.'
यह भी पढ़ें: Donald Trump के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करेगा ये भारतीय, एलन मस्क भी निभाएंगे बड़ी भूमिका
ईरान की जनता के लिए दिखाई सहानुभूति
इजरायल के प्रधानमंत्री ने वीडियो मैसेज में आगे कहा कि इन पैसों का इस्तेमाल आपके बच्चों की पढ़ाई के लिए किया जा सकता था, लेकिन खामनेई प्रशासन ने इनका इस्तेमाल हमले के लिए किया है. इससे और कुछ नहीं, बल्कि दुनिया के सामने खामनेई की क्रूरता ही उजागर हुई है. उन्होंने ईरान की जनता से बेहतर भविष्य की उम्मीद नहीं छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि हम आपका दुख समझते हैं. ईरान की बेगुनाह जनता की पीड़ा को इजरायल महसूस करता है.
यह भी पढ़ें: Donald Trump ने तैयार किया शांति बहाली का प्रस्ताव, खत्म होगा Israel-Hamas संघर्ष?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.