Israel Iran War: ईरान पर हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू की हुंकार, 'पलटवार की सोचना भी मत'

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 26, 2024, 10:20 AM IST

हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को दी धमकी

ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले का इजरायल ने शनिवार की सुबह जोरदार जवाब दिया है. तेहरान के 10 सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है. 

इजरायल ने शनिवार की सुबह ईरान की राजधानी तेहरान (Israel Attacks Iran) के 10 सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं. एक अक्टूबर को ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का जवाब देते हुए आईडीएफ (IDF) ने ये ताबड़तोड़ हमले किए हैं. सैन्य ठिकानों पर अटैक के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान को पलटवार के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं और दुश्मन की हर चाल को नाकाम कर देंगे. 

ईरान को इजरायल की चेतावनी
ईरान पर हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने रक्षा मंत्री और मोसाद चीफ के साथ अहम बैठक की है. इस बैठक के बाद इजरायल की ओर से जारी बयान में ईरान को चैतावनी दी गई है. आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि ईरान पलटवार के बारे में सोचे भी नहीं, तो हम अपनी सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कदम उठाएंगे. अमेरिका ने भी ईरान को पलटवार नहीं करने के लिए चेताया है. हालांकि, ईरान ने कहा है कि हम इसका जवाब जरूर देंगे. 


यह भी पढ़ें: इजरायल ने लिया ईरान से बदला, तेहरान के 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले   


ईरान और अमेरिका ने जारी किया बयान 
इजरायल के हमले के बाद अमेरिका ने कहा कि आईडीएफ का ऑपरेशन पूरा हो गया है और अब ईरान पलटवार न करे. दूसरी ओर ईरान ने भी बयान जारी कर कहा है कि चेतावनी के बाद भी इजरायल ने तेहरान, खुजेस्तान और इलम प्रांत में एयर स्ट्राइक की है. हमारा एयर डिफेंस सिस्टम हमले को रोकने में सफल रहा है. दूसरी ओर आईडीएफ (IDF) ने दावा किया है कि ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम हमले रोकने में नाकाम रहा है. 

ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुश्मन देशों की मीडिया हमारे बारे में अफवाह फैला रही है. हम हम हमले रोकने में कामयाब रहे हैं और जिन जगहों पर थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है, उनका आकलन कर रहे हैं. हमारी अपील है कि दुश्मन देशों की मीडिया के बजाय ईरान की राष्ट्रीय मीडिया की ओर से जारी खबरों को ही प्रमाणिक मानें.


यह भी पढ़ें: Israel: 'गाजा के लोग कर रहे मरने का इंतजार, हताशा में फिलिस्तीनी जनता', जानें UN अधिकारी ने क्यों जताई निराशा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.