Israel Iran War: ईरान पर हमले की तैयारी में है इजरायल, अमेरिका को भी नहीं देगा खबर!

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 10, 2024, 05:59 PM IST

ईरान पर हमले की तैयारी में इजरायल

Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है और दोनों देशों के शीर्ष नेता एक-दूसरे को चेतावनी दे रहे हैं. इस बीच खबर है कि ईरान पर हमले के लिए इजरायल गुपचुप प्लान बना रहा है. 

इजरायल और ईरान (Israel Iran War) के बीच तनाव इस वक्त अपने चरम पर है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने खुला ऐलान किया है कि हमास के साथ लेबनान और ईरान भी उनके दुश्मन हैं. ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने भी नसरल्लाह की मौत के बाद दुश्मन को बर्बाद करने के लिए सभी मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील की है. इन सबके बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने ईरान पर हमले का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. ईरान पर अटैक के लिए आईडीएफ (IDF) लगातार बैठक कर रही है और इसकी भनक अमेरिका को भी नहीं लगने वाली है.

इजरायल ने अमेरिका से भी साझा नहीं की है अपनी योजना 
ईरान पर हमले की बात अब तक इजरायल ने अमेरिका से भी साझा नहीं की है. अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इजरायल के इस कदम से वॉशिंगटन को निराशा हुई है. बता दें कि यूएस प्रेसिडेंट बाइडेन ने पिछले हफ्ते कहा था कि इजरायल को ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले से बचना चाहिए. हालांकि, इजरायल का कहना है कि हमने अपने लिए सभी विकल्प खोल रखे हैं. ईरान भी लगातार कह रहा है कि अगर उन पर हमला होता है, तो हम मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम हैं. 


यह भी पढ़ें: Israel: इजरायल की बड़ी चूक, नक्शे की गलती पर मचा हंगामा, राजदूत ने दी सफाई


इजरायल और ईरान के बीच जारी विवाद से पूरे मिडिल ईस्ट में इस वक्त तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. ईरान ने भी दावा किया है कि हमने 200 से ज्यादा मिसाइलें लॉन्च की हैं. गाजा पट्टी में पिछले एक साल से इजरायली एयर स्ट्राइक जारी है और अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा का बड़ा हिस्सा मलबे में बदल गया है. दूसरी ओर लेबनान में भी आईडीएफ (IDF) के हमले जारी हैं और आधे से ज्यादा बेरूत शहर तबादी के कगार पर खड़ा है.


यह भी पढ़ें: Hamas को रक्षक बताने लगा पाकिस्तानी इमाम, इटली की पीएम मेलोनी बोली- मेरे देश से गेट आउट


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.