इजरायल और लेबनान के बीच जंग फिलहाल थमती नहीं दिख रही है. हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के टॉप कमांडर को ढेर करने के बाद भी संघर्ष जारी है, शनिवार हिज्बुल्लाह ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को ड्रोन अटैक में निशान बनाया है. इजरायल के शहर कैसरिया में नेतन्याहू के घर को निशाना बनाकर घातक ड्रोन अटैक किया गया था. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की मुस्तैदी के बाद भी लेबनान यह हमला करने में सफल रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और घर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सका है.
IDF ने की ड्रोन हमले की पुष्टि
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने लेबनान की ओर से हुए ड्रोन हमले की पुष्टि की है. आईडीएप का कहना है कि लेबनान की तरफ से तीन ड्रोन दागे गए हैं. इनमें से एक ने मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर को निशाना बनाया था. आईडीएफ का कहना है कि ड्रोन जिस जगह पर गिरा है,उ, इमारत को नुकसान पहुंचा है, लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अटैक में नेतन्याह के घर को निशाना बनाया गया था, लेकिन ड्रोन वहां से कुछ दूरी पर गिरा है.
यह भी पढ़ें: गाजा पर कहर बनकर बरस रहा है इजरायल, एयर स्ट्राइक में 33 लोगों की मौत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.