Israel: इजराइल का लेबनान और गाजा पर बड़ा अटैक, एयर स्ट्राइक में 43 की मौत

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 28, 2024, 07:44 AM IST

लेबनान को तबाह करने के लिए इजरायल की जोरदार तैयारी 

इजरायल लगातार गाजा और लेबनान पर हमले कर रहा है. लेबनान पर किए गए उसके ताज़ा हमले में करीब 21 लोगों की मौत हुई है.

इजरायल इस समय अपने चारों ओर पूरी तरह से ऑल आउट वॉर के मूड में है. वो लगातार गाजा और लेबनान पर हमले कर रहा है. लेबनान पर किए गए उसके ताज़ा हमले में करीब 21 लोगों की मौत हुई है. वहीं 38 लोग घायल हुए हैं. गाजा में किए गए उसके ताज़ा हमले में करीब 22 की मौत हुई है. इजरायल इस लड़ाई के अगले पड़ाव पर जा पहुंचा है. दो दिन पहले ही आइडीएफ़ की तरफ से ईरान पर भी हमले किए गए थे.

लेबनान पर बड़ा अटैक
लेबनान पर हुए हवाई हमले को लेकर वहां के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जानकारी दी गयी है.  मंत्रालय की ओर से बताया गया कि ये अटैक दक्षिणी लेबनान में मौजूद तीन अलग-अलग इलाक़ों में किया गया है. साथ ही सूचित किया गया कि बंदरगाह वाले शहर सीडोन के पास मौजूद हारेट सैदा पर हुए अटैक में 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं 38 ज़ख़्मी हो गए हैं. पास में स्थित ऐन बाल गांव में करीब 7 लोग मरे हैं.

गाजा में हुए हवाई हमले में कई मौतें
गाजा में हुए हमलों को लेकर वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है. हमले को लेकर बताया गया कि उत्तरी शहर बेत लाहिया को अटैक किया गया. इस एक एयर अटैक में 13 लोग मारे गए हैं, जिनमें 11 महिलाएं 2 बच्चे शामिल हैं. साथ ही क़रीब 15 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.