Israel: 'हिसाब पूरा, पर जंग अभी बाकी', सिनवार की मौत पर बोले इजरायली PM नेतन्याहू

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 18, 2024, 06:38 AM IST

Israel attack on Gaza: इजायल ने पिछले 7 अक्टूबर को हुए हमले का बदला ले लिया है. उसने  याह्या सिनवार  को राफाह  में मार गिराया है. साथ ही इजरायल ने यह संदेश दिया है कि अभी जंग खत्म नहीं हुआ है. 

Israel Gaza Conflict: हमास नेता याह्या सिनवार की मौत के दावे के बाद अब इजरायली पीएम ने बड़ा बयान सामने आया है. वहीं इजरायल के विदेश मंत्री काट्स ने हमास चीफ  याह्या सिनवार की मौत को कंफर्म किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इजरायल के ऊपर पिछले 7 अकटूबर को  हुए हमल ेका ये बदला है. इस हमले के जिम्मेदार  याह्या सिनवार को आज IDF हमले में मार गिराया गया. 

जंग अभी जारी रहेगी
इसके साथ ही सिनवार के मौत पर  इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हिस्ट्री में  होलोकास्ट के बाद यहूदियों पर किए गए सबसे बयावह नरसंहार को अंजाम देने वाले शख्य को इजरायली सैनिकों ने एक ऑपरेशन में मार गिराया. साथ ही इजरायल ने सिनवार को मारकर अपना हिसाब बराबर कर लिया है, लेकिन हमारी जंग अभी खत्म नहीं हुई है या अभी जारी है. नेतन्याहू ने आगे कहा कि इजरायल की सेनाओं ने बुराई को पटखनी तो दे दी है, लेकिन यह मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने  कहा कि सिनवार को  खात्मा हमास के खिलाफ इस जंग का सबसे जरूरी पल है. इसके साथ ही जो गाजा में  आत्मसमर्पण करेंगे और बंधकों को रिहा करने में मदद करेगा, उन्हें गाजा कि से सुरक्षित जाने दिया जाएगा. 

 गाजा में इतने लोगों को बनाकर रखा बंधक 
इजरायली पीएम ने आगे कहा कि सिनवार को राफाह में मारा गाया. वहीं सिनवार की मौत से यह गाजा में जंग का अंत नहीं है बल्कि अंत की शुरुआत है. गाजा के लोगों के लिए मेरे पास एक संदेश है की यह जंग कल खत्म हो सकती है. अगर हमास अपने हथियार डाल बंधकों को रिहा कर दे,  तो यह जंग खत्म हो सकती है. बता दें कि हमास ने गाजा में 101 बंधकों को कैद कर रखा हुआ है, जो 2 देशों के नागरिक हैं. इसमें इजरायल के नागरिकों के साथ-साथ दूसरे देश के भी नागरिक शामिल हैं. जो बंधकों को रिहा करेगा उनकी सुरक्षा की गारंटी हमारी, लेकिन जो बंधकों को नुकसान पहुंचाएगा उनके लिए मैं यही कहूंगा कि इजरायल उनको  ढूंढकर मारेगा.


ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: मारा गया Hamas नेता Yahya Sinwar? इजरायली सेना ने क्या कहा जानें


वहीं मेरे पास गाजा के लोगों के लिए एक उम्मीद भरा संदेश है कि ईरान द्वारा बनाए   या आतंक का यह गठबंधन हमारी आंखों के सामने अब ढह रहा है. पहले नसरल्लाह मारा गया, बाद में मोहसिन मारा गया, फिर हानियाह भी ढेर हो गया, डेफ भी चला गया और अब सिनवार भी ढेर हो गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.